नक्सलियों के नाम पर लेवी वसूल रहे दो युवक गिरफ्तार

पांच-पांच हजार रुपये उगाही करने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की खैरा(जमुई) : थाना क्षेत्र के अरुणमाबांक पंचायत के बजराही गांव से स्थानीय पुलिस ने सीआरपीएफ के सहयोग से गुरुवार को नक्सली के नाम पर उगाही करते दो युवकों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान बजराही निवासी सिंटू यादव व संजीत यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2017 5:02 AM

पांच-पांच हजार रुपये उगाही करने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की

खैरा(जमुई) : थाना क्षेत्र के अरुणमाबांक पंचायत के बजराही गांव से स्थानीय पुलिस ने सीआरपीएफ के सहयोग से गुरुवार को नक्सली के नाम पर उगाही करते दो युवकों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान बजराही निवासी सिंटू यादव व संजीत यादव के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि दो युवक पिछले कुछ दिनों से नक्सली के नाम पर लोगों को डरा-धमका कर पैसे की उगाही कर रहे हैं.
इसके बाद पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान सिंटू यादव को पैसा लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. बाद में उसकी निशानदेही पर संजीत यादव को भी गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में दोनों ने धनवे के बोधी साव से तीन हजार, परासी के सीताराम साव व लट्टू साव से पांच-पांच हजार रुपये उगाही करने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. दोनों ने बताया है कि वह पूर्व में भी कई लोगों से रंगदारी की मांग कर चुका है. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि सिंटू यादव पूर्व में भी जेल जा चुका है. दोनों से मिली कुछ अहम जानकारी के आधार पर पुलिस सर्च अभियान चला रही है.

Next Article

Exit mobile version