1100 कन्याओं-महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

ग्यारह दिवसीय महारुद्र यज्ञ व नवनिर्मित हनुमान मंदिर में श्री हनुमान की प्राण प्रतिष्ठा पद्मावती किंकरी की कथा का आयोजन खैरा : प्रखंड क्षेत्र के हरणी,सिंगारीटांड़ व खड़ाइंच में गुरुवार को यज्ञ व प्राण-प्रतिष्ठा के निषिद्ध निकाली गई शोभा यात्रा में 1100 कन्याओं व महिलाओं ने अपने सर पर कलश धारण कर नगर भ्रमण किया.हरणी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2017 6:57 AM

ग्यारह दिवसीय महारुद्र यज्ञ व नवनिर्मित हनुमान मंदिर में श्री हनुमान की प्राण प्रतिष्ठा

पद्मावती किंकरी की कथा का आयोजन
खैरा : प्रखंड क्षेत्र के हरणी,सिंगारीटांड़ व खड़ाइंच में गुरुवार को यज्ञ व प्राण-प्रतिष्ठा के निषिद्ध निकाली गई शोभा यात्रा में 1100 कन्याओं व महिलाओं ने अपने सर पर कलश धारण कर नगर भ्रमण किया.हरणी में आयोजित होने वाले ग्यारह दिवसीय महारुद्र यज्ञ व नवनिर्मित हनुमान मंदिर में श्री हनुमान की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश शोभायात्रा में 751 कन्याओं ने कलश धारण किया.यात्रा हरणी स्थित यज्ञ मंडप से शुरू होकर कियुल नदी के बाबा गिद्धेश्वर मंदिर घाट पहुंचकर जल भरा गया.तथा 20 किलोमीटर की यात्रा पूरा कर वापस यज्ञस्थली पर जाकर समाप्त हुआ.
इस दौरान यज्ञाचार्य आचार्य विवेक द्विवेदी,जितेंद्र पांडेय तथा दिनेश पांडेय उपस्थित थे.वहीं खडाइंच में पांच दिवसीय वैष्णवी माँ दुर्गा प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया है.जिसके निषिद्ध निकाली गई प्राण प्रतिष्ठा में 151 कन्याओं ने कलश धारण कर नगर परिभ्रमण किया.यात्रा खड़ाइंच से सुबह होकर नारियाना घाट पहुंचा.इस दौरान 10 किलोमीटर की यात्रा पूरा कर शोभायात्रा वापस खड़ाइंच जाकर समाप्त हुआ.इस अवसर पर यज्ञाचार्य गौतम पांडेय, जगत पांडेय, सत्यम पांडेय, सुरेश पांडेय, रामकुमार पांडेय उपस्थित थे.तथा सिंगारीटांड में नवनिर्मित बजरंगबली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 151 कन्याओं ने कलश धारण किया.इस यात्रा में श्यामसुंदर पांडेय व दयानंद पांडेय उपस्थित थे.इस दौरान ढोल-नगाड़े व बाजे-गाजे पर उच्चारित ध्वनि माहौल को भक्तिमय बना हुआ था.साथ ही आने वाले दिनों में पद्मावती किंकरी की कथा का भी आयोजन किया गया है.इसको लेकर पूरे ग्रामीण इलाके के लोगो में उल्लास का माहौल वयाप्त है.

Next Article

Exit mobile version