महाआरती पर लोगों में दिखा देशभक्ति का जज्बा
आरएसएस ने सोनो में भारत माता की महाआरती का किया आयोजन सोनो : तेरा वैभव अमर रहे मां हम दिन चार रहे न रहे ऐसी ही देश भक्ति के स्लोगन लिखे बैनर के साथ भारत माता की बड़ी तस्वीर के समक्ष शनिवार की संध्या जब सोनो चौक स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में भारत माता की […]
आरएसएस ने सोनो में भारत माता की महाआरती का किया आयोजन
सोनो : तेरा वैभव अमर रहे मां हम दिन चार रहे न रहे ऐसी ही देश भक्ति के स्लोगन लिखे बैनर के साथ भारत माता की बड़ी तस्वीर के समक्ष शनिवार की संध्या जब सोनो चौक स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में भारत माता की महाआरती शुरू हुई तब लोगो की आवाज में देश भक्ति का जज्बा साफ झलक रहा था.दर्जनों प्रज्वलित दीप व शंखनाद के बीच बड़ी संख्या में उपस्थित लोगो के द्वारा आरती की प्रस्तुति की गयी व भारत माता का जयकारा लगाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरएसएस के मुंगेर,
जमुई, लखीसराय व मुजफ्फरपुर जिला के विभाग प्रमुख उपेन्द्र भाई त्यागी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा विदेशी तकते हमारे देश को पुनः खंडित करने की साजिश रच रहा है. आतंकवाद व काश्मीर के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में राष्ट्रविरोधी नारा बर्दास्त नही किया जा सकता है. युवाओ को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में हमेशा राष्ट्र को सर्वोपरी स्थान दे.मौके पर संघ के जमुई लखीसराय प्रचारक राकेश कुमार सिंह ने कहा कि देशके हर युवा को राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझना होगा.
कार्यक्रम में स्वयंसेवक सतीश गुप्ता, गणेश मंडल,चुनचुन सिंह,संघ के सोनो प्रभारी अभिषेक पाण्डेय उर्फ़ मोनू, मनोज कुमार सिंह,भाजपा नेता रंजित सिंह, गौतम वर्णवाल,मुकेश राय, बमबम पाण्डेय,भोला लाहाकार,विनय वर्मा, शाहनवाज, दिवाकर शर्मा सहित कई गणमान्य व बड़ी संख्या में ग्रामीण
उपस्थित थे.आरती के उपरांत चन्द्रदेव विश्वकर्मा व इन्द्रदेव विश्वकर्मा द्वारा भजन की भी प्रस्तुति की गयी.