जमुई : मिड डे मील खाने से 32 छात्र-छात्राएं बीमार
जांच के दौरान भोजन में पायी गयी छिपकली उत्क्रमित मवि इकेरिया की घटना जमुई : सदर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय इकेरिया में सोमवार को मध्याह्न भोजन खाते ही 32 छात्र-छात्रओं की तबियत खराब हो गयी. यह देख विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. सभी छात्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती […]
जांच के दौरान भोजन में पायी गयी छिपकली
उत्क्रमित मवि इकेरिया की घटना
जमुई : सदर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय इकेरिया में सोमवार को मध्याह्न भोजन खाते ही 32 छात्र-छात्रओं की तबियत खराब हो गयी. यह देख विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. सभी छात्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. घटना के बाबत विद्यालय प्रधान नंद किशोर राम ने बताया कि मध्याह्न भोजन खाते ही सभी छात्रों को अचानक उलटी होने लगा. यह देख अन्य छात्रों को भोजन खाने से रोक कर इसकी सूचना विभाग के वरीय पदाधिकारी को दी. उन्होनें बताया कि सोमवार को विद्यालय के 66 छात्र उपस्थित थे. मध्याह्न भोजन आपूर्तिकर्त्ता के द्वारा डिब्बा बंद मिड डे मील दिया गया था. कुछ छात्रों ने भोजन मिलते
जमुई : मिड डे…
ही खाना शुरू कर दिया. दो चार कौर खाते ही कुछ छात्र को उलटी होने लगी. देखते ही देखते कुछ छात्र बेहोशी भी होने लगे. स्थानीय लोगों की मदद से छात्रों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. बीमार छात्रों में कुमकुम कुमारी, राजुकुमार, सौरव कुमार, सुमित कुमार, सूचित कुमार, सिंघेसर कुमार, खुशी कुमारी, कोमल कुमार, सोनाली कुमारी, लक्षमी कुमार , रोहनी कुमारी, राहुल कुमार, प्रियंका कुमारी, मनीषा कुमारी सहित अन्य छात्र है. विद्यालय प्रधान नंद किशोर राम ने बताया कि जांचोपरांत सब्जी में छिपकली पाया गया. घटना की सूचना पाकर सदर अस्पताल पहुंचे जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेद्र कुमार सिन्हा, अंचलाधिकारी संजय कुमार सिंह, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कौशलेंद्र शर्मा सहित पुलिस पदाधिकारियों ने बीमार छात्र का हाल चाल लिया. तभी चिकित्सकों ने बताया कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं. इस बाबत पूछे जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि दयावती चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा पिछले कई वर्षों से मुख्यालय के आस पास के विद्यालय में भोजन आपूर्ति की जाती है. उन्होंने बताया कि इसकी जांच की जायेगी. जांचोपरांत दोषी पाये जानेवालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
अभिभावकों में अफरा-तफरी
अभिभावकों को बच्चों की तबीयत खराब होने की सूचना मिलते ही लोग बदहवास हो कर विद्यालय पहुंचने लगे. ग्रामीण सर्वप्रथम अपने बच्चे का हाल चाल जानने को लेकर बेताब हो गये. आनन-फानन में लोगों ने बच्चों को अस्पताल पहंचाया. जांचोपरांत चिकित्सकों द्वारा बच्चों के ठीक-ठाक होने की बात सुनते ही लोगों ने राहत की सांस ली. बीमार छात्रों को इलाज के बाद सोमवार दोपहर बाद वापस घर भेज दिया गया.