आंधी-तूफान की चपेट में आने से पिता की हुई मौत, पुत्र घायल

जमुई : बीते सोमवार की देर शाम आये तेज आंधी-तूफान से सदर थाना क्षेत्र के सनकुरहा निवासी त्रिवेणी प्रसाद सिंह की मौत हो गयी. जबकि इसकी चपेट में आने उक्त गांव के दो लोग जख्मी हो गये. लोगों ने बताया कि त्रिवेणी प्रसाद सिंह अपने बथान पर था. तभी तेज हवा से बथान की कच्ची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2017 5:37 AM

जमुई : बीते सोमवार की देर शाम आये तेज आंधी-तूफान से सदर थाना क्षेत्र के सनकुरहा निवासी त्रिवेणी प्रसाद सिंह की मौत हो गयी. जबकि इसकी चपेट में आने उक्त गांव के दो लोग जख्मी हो गये. लोगों ने बताया कि त्रिवेणी प्रसाद सिंह अपने बथान पर था. तभी तेज हवा से बथान की कच्ची दीवार उनके ऊपर गिर पड़ी. इसके उपरांत अपने पिता को बचाने का प्रयास कर रहे मोती कुमार, अनिल सिंह केा भी चोट आयी. लोगों ने बताया इस घटना में मवेशी भी जख्मी हो गया.

स्थानीय लोगों के द्वारा काफी मशक्कत के बाद त्रिवेणी सिंह को निकाल कर अस्पताल लाया गया.जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना पाकर पहुंचे अंचलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने घटना का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से मिलने वाला मुआवजा मृतक के आश्रितों को दिलाया जायेगा.

तेज आंधी में कई घरों के छप्पर उड़े : चानन. सोमवार की रात आयी तेज आंधी व ओलावृष्टि के कारण प्रखंड के विभिन्न गांवों में कई गरीबों का आशियाना उजड़ गया़ प्रखंड के बिछवे में मुनेश्वर मिस्त्री के घर पर पेड़ की विशाल डाली गिर जाने से उनके घर का छप्पड़ टूट गया़ वहीं देवनगर गोड्डी में डब्लू यादव का मिट्टी के घर का छप्पड़ भी तेज आंधी में उड़कर दूर जा गिरा़ इधर पुराना प्रखंड कार्यालय में लगा विशाल आम का पेड़ भी तेज आंधी की वजह से गिर गया हालांकि इस वजह से किसी प्रकार के जानमाल की क्षति नहीं हुई़ वहीं वसुआचक में आनंदी पासवान के घर का करकट इस दौरान उड़कर गिर गया तथा चकनाचू्र हो गया़ जबकि ढाढ़ीसीर में ममता देवी के खपड़ैल घर को काफी नुकसान पहुंचा है़ इस संबंध में अंचलाधिकारी जय प्रकाश ने बताया कि इसकी जांच पड़ताल की जा रही है और जांच के बाद सरकार की तरफ से मिलने वाली सहायता राशि दी जायेगी़

Next Article

Exit mobile version