कार से 990 बोतल शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

चिहरा पुलिस ने दुम्मा मोड़ के समीप की कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 10:49 PM

चकाई. चिहरा पुलिस ने गुरुवार को एक कार से भारी मात्रा में शराब बरामद की है. इसके साथ ही चालक को भी मौके से गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार, चिहरा थाने की पुलिस दुम्मा मोड़ के समीप वाहन जांच कर रही थी. इस दौरान एक कार से 990 बोतल शराब मिली. गिरफ्तार वाहन चालक की पहचान झारखंड के बोकारो सिटी निवासी राजू कुमार सिंह के रूप में हुई है. इस संबंध में झाझा डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार से भारी मात्रा में शराब तस्कर झारखंड के गिरिडीह से शराब लेकर चकाई की ओर आ रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल ने कार्रवाई करते हुए दुम्मा मोड़ पर वाहन चेकिंग के क्रम में सरौन की तरफ से आ रही एक कार को जब रुकने का इशारा किया, तो कार चालक वाहन लेकर भागने लगा. भागने के क्रम में वाहन असंतुलित होकर सड़क किनारे एक गड्डे में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वहीं जब कार की तलाशी ली गयी तो कार के अंदर बने तहखाने में छिपाकर रखी 990 बोतल शराब बरामद हुई. इसके साथ ही चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस अभियान में चिहरा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के अलावे कई पुलिस के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version