जमुई : नक्सलियों ने मोबाइल टावर फूंका
लक्ष्मीपुर(जमुई) : रविवार रात को हथियार से लैस नक्सलियों ने लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव में लगे मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया. नक्सलियों ने टावर के पैनल रूम में लगे एयरटेल, वाेडा, एयरसेल व आइडिया आदि का बीटीएस, एसएमपीएस, पीएसयू एयरटेल का 4 जी मशीन, बैटरी बैंक के अलावा जेनरेटर को […]
लक्ष्मीपुर(जमुई) : रविवार रात को हथियार से लैस नक्सलियों ने लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव में लगे मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया. नक्सलियों ने टावर के पैनल रूम में लगे एयरटेल, वाेडा, एयरसेल व आइडिया आदि का बीटीएस, एसएमपीएस, पीएसयू एयरटेल का 4 जी मशीन, बैटरी बैंक के अलावा जेनरेटर को बारी-बारी से आग के हवाले कर दिया.
10 बजे रात के बाद तीस से चालीस की संख्या में पुलिस वरदी में अत्याधुनिक हथियार से लैस नक्सली पहुंचे. साथ में महिला दस्ता के सदस्य भी थे. करीब एक घंटे से अधिक समय तक रुके नक्सलियों ने टावर में कार्यरत कर्मी को बंधक बना कर पैनल रूम और जेनरेटर पर तेल छिड़क कर आग लगा दिया. गांव के बीच में रहे उक्त टावर तक पहुंचे नक्सलियों के कारनामे को ग्रामीण देख रहे थे. लोगों की मानें तो नक्सलियों के गांव में रहते ही इसकी सूचना पुलिस को दी गयी थी. लेकिन पुलिस घटनास्थल पर सुबह पहुंची. घटना काे अंजाम देकर नक्सली आराम से उत्तर दिशा की ओर सटे जंगल की ओर चल दिये. लोग बताते हैं कि उसी दिशा से नक्सली आये भी थे. घटना के बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष दुबे-देवगुरू बताते हैं कि नक्सलियों की सूचना मिलते ही पुलिस के द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया है.
घटना से आनंदपुर गांव के अलावे आसपास के गांव के लोगों में भय व्याप्त है. ग्रामीणों में भय इस कदर है कि लोग कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे थे. लोग बताते हैं कि भीम बांध में सीआरपीएफ कैंप स्थापित होने के बाद से लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधि बहुत कम हो गयी थी. क्षेत्र के लोग राहत महसूस करने लगे थे. लेकिन आनंदपुर गांव की घटना ने फिर लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. इस घटना को अंजाम देकर नक्सलियों ने फिर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति का एहसास लोगों को करा दिया है.