दवा के लिए भटकते रहे मरीज

ऑनलाइन मेडिसीन सेल्स व फर्मासिस्ट की अनिवार्यता के विरोध में एआइओसीडी के निर्देश पर पूरे जिले में दवा दुकानें बंद रही. दवा दुकानों के बंद रहने से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जमुई : सरकार के गलत दवा नीति के खिलाफ मंगलवार को जिले के सभी दवा दुकानदारों ने जमुई ड्रगिस्ट और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2017 9:43 AM
ऑनलाइन मेडिसीन सेल्स व फर्मासिस्ट की अनिवार्यता के विरोध में एआइओसीडी के निर्देश पर पूरे जिले में दवा दुकानें बंद रही. दवा दुकानों के बंद रहने से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
जमुई : सरकार के गलत दवा नीति के खिलाफ मंगलवार को जिले के सभी दवा दुकानदारों ने जमुई ड्रगिस्ट और केमिस्ट एसोसिएशन के आहवान पर अपने अपने दुकानों में तालाबंदी करके अपना आक्रोश प्रकट किया. जिससे अपने और परिवार के लोगों से मिले आवश्यक दवा खरीदने के लिए आने वाले लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा.
लोग दवा खरीदने के लिए परची लेकर इधर उधर भटकते दिखे.पूरे शहर में सभी दवा दुकाने बिल्कुल बंद रही. जानकारी देते हुए जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह व सचिव राजेश कुमार केशरी ने बताया कि सरकार के गलत दवा नीति से जहां एक ओर लोगों को आवश्यक मात्रा में समय पर दवा उपलब्ध नहीं हो पायेगा. वहीं इसके मूल्य नियंत्रण में भी परेशानी होगी. इससे केमिस्ट और आम लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा.उन्होंने बताया कि केंद्रीय दवा कानून के संशोधन से दवा विक्रेताओं की हकमारी की गयी है.
हमलोगों ने अपनी अपनी दवा दुकान एक दिन के लिए बंद करके सरकार के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध जताया है.अगर इसके बाद भी सरकार ने दवा नीति में सुधार नहीं किया तो हमलोग आंदोलन करने को बाध्य हो जायेंगे. सोनो प्रतिनिधि के अनुसार बाजार में प्रखंड के दवा दूकानदारो की बैठक भी मंगलवार को संपन्न हुई.बैठक में दवा दुकानदार संघ के हितो व अन्य विषयों पर व्यापक चर्चा की गयी. दवा दुकानदार नरेंद्र सिंह ने बताया कि हर दुकान के लिए अलग अलग फार्मासिस्ट की अनिवार्यता परेशानी का कारण बन सकती है इसके अलावे दवा खरीदगी सहित कई नये नियम दुकानदारो को परेशान कर सकता है.

Next Article

Exit mobile version