हरिहरपुर गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

वज्रपात से गांव के तीन परिवार ने अपने नौनिहाल को खो दिया जमुई : जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र के हरिहरपुर चांगोडीह गांव में मंगलवार का दिन अमंगल बन कर आया. अचानक हुए वज्रपात से गांव के तीन परिवार ने अपने नौनिहाल को खो दिया.घटना आसपास को लोगों को झकझोर कर रख दिया.मृतक परिवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2017 9:43 AM
वज्रपात से गांव के तीन परिवार ने अपने नौनिहाल को खो दिया
जमुई : जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र के हरिहरपुर चांगोडीह गांव में मंगलवार का दिन अमंगल बन कर आया. अचानक हुए वज्रपात से गांव के तीन परिवार ने अपने नौनिहाल को खो दिया.घटना आसपास को लोगों को झकझोर कर रख दिया.मृतक परिवार को समझाने और ढ़ांढ़ास बंधाने आये लोग भी अपने पर काबू नहीं रख पा रहे थे.लोगों के आखों से आंसू बरबस निकल रहा था.
पूरे गांव के लोग स्तब्ध थे.गांव के लोग कह रहे थे कि कुछ देर पहले गांव की गली में किलोर मार रहा बच्चा अचानक सब दिन के लिए शांत हो गया.मृतक के परिजन कभी अपने भाग्य को तो कभी भगवान को कोस रहे थे.मृतक विपिन कुमार की मां सबिया देवी अपने दिन को कोसते हुए कहती है की आखिर हमने किसका क्या बिगाड़ा.जिससे मेरा बसा हुआ परिवार उजड़ गया. मृतक छोटू की मां रुणा देवी लोगों से कह रही है कि हमर बचवा के कोय ला दा ना हो.
एक साथ बूझ गया तीन घर का चिराग: दाबिल गांव में मंगलवार को अचानक आसमान से बरसे कहर ने तीन परिवारों को पूरी तरह तोड़ कर रख दिया. बज्रपात में दाबिल गांव के तीन बच्चों की मृत्यु हो गई जबकि एक अन्य जिंदगी और मौत से अस्पताल में लड़ रहा है. घटना उस वक्त हुई जब उक्त सभी बच्चे आम के पेड़ के नीचे इकठ्ठा होकर आम चुन रहे थे. तभी अचानक से बिजली कौंधी और उसने पूरे गांव को मातम दे दिया.घटना के बाद जब सभी का शव दाबिल लाया गया.

Next Article

Exit mobile version