कई जगहों पर छापेमारी शराब के साथ तीन धराये
इंडिका कार द्वारा झारखण्ड से नालंदा जिला ले जाया जा रहा था शराब की खेप सोनो : झारखंड से नालंदा जिला ले जाए जा रहे मसालेदार देशी शराब के एक बड़ी खेप को सोनो पुलिस ने मंगलवार के तडके सुबह वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पकड़ा.18 कार्टून में रखे 200 एमएल के 1200 पाउच को […]
इंडिका कार द्वारा झारखण्ड से नालंदा जिला ले जाया जा रहा था शराब की खेप
सोनो : झारखंड से नालंदा जिला ले जाए जा रहे मसालेदार देशी शराब के एक बड़ी खेप को सोनो पुलिस ने मंगलवार के तडके सुबह वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पकड़ा.18 कार्टून में रखे 200 एमएल के 1200 पाउच को डब्लूबी 26आर 1008 नंबर के एक टाटा इंडिका कार में छिपा कर ले जाया जा रहा था.मौके से पुलिस ने वाहन चालक को भी हिरासत में ले लिया.
वाहन चालक की पहचान नालंदा जिला के चंडी थाना क्षेत्र के बहादूरपुर गांव निवासी परमेश्वर केवट के 35 वर्षीय पुत्र रणजीत केवट के रूप में की गयी है.जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि एसआई कैलाश प्रसाद सिंह बीएमपी जवानों के साथ मंगलवार तडके सुबह कालीपहाड़ी के समीप वाहन चेकिंग कर रहे थे.खास कर चकाई की ओर से आने वाले वाहनों पर उनकी नजर थी.इसी दौरान सफेद रंग का एक टाटा इंडिका कार का चालक वाहन को वापस मोड़ने का प्रयास करने लगा.पुलिस ने चालक को धर दबोचा. वाहन की तलाश में कार्टून व बोरा में छुपा कर रखे हुए देशी शराब के पाउच बरामद हुए.शराब के साथ वहान को जब्त कर लिया गया व चालक को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गयी तब उसने बताया कि बरामद शराब हरनौत के शराब माफिया कारू सिंह का है.
गिरफ्तार चालक ने किया भागने का प्रयास : हिरासत में लिया गया वाहन का चालक रणजीत थाना परिसर में पूछताछ के दौरान भागने का असफल प्रयास भी किया.दरअसल जब उससे पूछताछ की जा रही थी. झाझा से प्रतिनिधि के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस निरिक्षक सह थानाध्यक्ष के नेतृत्व में 20 बोतल रॉयल स्टैग शराब के साथ नगर क्षेत्र के चारघरा मुहल्ला के रवि पासवान को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तारी में एसआई दिनेश कुमार,सुमंत चौधरी,नीलमणि के अलावा कई पुलिस बल मौजूद थे.
गिरफ्तारी के बाद रवि पासवान को सोनो थानाध्यक्ष अरविंद कुमार दूसरे कांड के भेरीफिकेशन के लिए सोनो ले गया . बैग में मिला 100 पाउच शराब : सोनो. स्थानीय बस स्टैंड से मंगलवार की दोपहर पुलिस ने एक बैग को जब्त किया जिसमे 200 एमएल वाले देशी शराब के 100 पाउच रखे हुए थे.थानाध्यक्ष ने बताया कि किसी युवक के द्वारा शराब ले जाने को लेकर उन्हें गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद बस स्टैंड पर सर्च अभियान चलाया गया जिसमे एक बैग में लावारिश अवस्था में रखा मिला जिसमें देशी शराब का पाउच पाया गया.
झाझा में 90 पाउच शराब के साथ एक गिरफ्तार: झाझा. रेल पुलिस ने सियालदह-मुजफ्फरपुर तेज सवारी गाड़ी से 90 पाउच देशी व मशालेदार धरब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर किउल रेल न्यायालय भेज दिया. इस बाबत रेल पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी को लेकर पूरब से आनेवाली प्रत्येक ट्रेन में छापेमारी किया जा रहा है. उक्त ट्रेन में छापेमारी कर 90 पाउच देशी शराब के साथ पटना जिला अंतर्गत मरांची थाना क्षेत्र के डुमरा दियारा गांव का दंगल निषाद को गिरफ्तार किया गया.