चरकापत्थर से विस्फोटक बरामद, दो हिरासत में

सोनो : जिला पुलिस व सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान में चरकापत्थर थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद किया गया है. इस मामले में दो संदिग्ध को भी हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. एसपी जयंतकांत के निर्देश पर चलाये गये इस अभियान में सुरक्षाबलों ने थाना क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2017 1:20 AM

सोनो : जिला पुलिस व सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान में चरकापत्थर थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद किया गया है. इस मामले में दो संदिग्ध को भी हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. एसपी जयंतकांत के निर्देश पर चलाये गये इस अभियान में सुरक्षाबलों ने थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित असरखो व मरियम पहाड़ी के इलाके से केन बम व सिलिंडर बम सहित कई विस्फोटक सामग्री बरामद किया है.

इन विस्फोटकों का इस्तेमाल कर नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. मौके से सुरक्षाबलों ने नक्सल गतिविधि में शामिल होने की आशंका पर दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, जबकि सुरक्षाबलों का सर्च अभियान जारी है. बीते कुछ दिनों में इस इलाके में नक्सल हलचल की सूचना पर जिला पुलिस, सीआरपीएफ, एसएसबी व एसटीएफ की ओर से लगातार कॉबिंग ऑपरेशन चला कर न सिर्फ भारी मात्र में विस्फोटक सामग्री को सड़क व पुलिया के नीचे से बरामद किया था, बल्कि इसमें संलिप्त तीन नक्सलियों को भी गिरफ्तार किया गया था.

Next Article

Exit mobile version