23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीरियल ब्लास्ट से सुरक्षाबलों को उड़ाने की साजिश नाकाम

आधा दर्जन नक्सली गिरफ्तार, सिलिंडर व केन बम बरामद चरकापत्थर के नैनीपत्थर जंगल में सुरक्षाबलों को मिली कामयाबी सोनो : चरकापत्थर थाना क्षेत्र के छुछनरिया पंचायत अंतर्गत नैनीपत्थर जंगल से शनिवार की शाम सुरक्षाबलों ने कई सिलिंडर बम व केन बम के साथ आधे दर्जन नक्सली को गिरफ्तार किया. अति नक्सल प्रभावित इलाके में सुरक्षाबलों […]

आधा दर्जन नक्सली गिरफ्तार, सिलिंडर व केन बम बरामद

चरकापत्थर के नैनीपत्थर जंगल में सुरक्षाबलों को मिली कामयाबी
सोनो : चरकापत्थर थाना क्षेत्र के छुछनरिया पंचायत अंतर्गत नैनीपत्थर जंगल से शनिवार की शाम सुरक्षाबलों ने कई सिलिंडर बम व केन बम के साथ आधे दर्जन नक्सली को गिरफ्तार किया. अति नक्सल प्रभावित इलाके में सुरक्षाबलों को बारुदी सुरंग विस्फोट में उड़ाने की नक्सलियों की एक ओर बड़ी साजिश नाकाम हो गयी. नक्सली सिलिंडर बम का इस्तेमाल कर सीरियल ब्लास्ट करने की योजना पर काम कर रहे थे, ताकि सर्च अभियान में लगे सुरक्षाबलों को निशाना बना कर उन्हें व्यापक क्षति पहुंचायी जा सके.
समय रहते एसपी जयंतकांत ने सर्च अभियान चला कर आधा दर्जन सिलिंडर बम व केन बम के साथ उसे प्लांट करने की योजना बना रहे आधे दर्जन नक्सलियों को भी गिरफ्तार किया है. बरामद बम पूरी तरह तैयार था और सीरियल ब्लास्ट के लिए जमीन के अंदर लगाया जानेवाला था.
उम्मीद जतायी जा रही है कि क्षेत्र में ऐसे और भी बम हो सकते हैं. सुरक्षा बल ऐसे अन्य बमों को खोजने में जुटे हैं. पुलिस की माने तो बीते कुछ समय से इस इलाके में बारुदी सुरंग विस्फोट को लेकर नक्सलियों की ओर से लगातार कोशिश की जा रही है. बीते माह सुरक्षाबलों ने ऐसे ही दो प्रयास को विफल करते
सीरियल ब्लास्ट से…
हुए विस्फोटक सामग्री व केन बम के साथ तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया था. उस वक्त भी गिरफ्तार नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष यह राज उगला था कि कच्ची सड़कों व पुलिया के नीचे विस्फोट कर सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की योजना बनाया जा रहा था. खुफिया तंत्र की ओर से पुलिस लगातार इस क्षेत्र में नक्सल गतिविधि पर नजर रखती आ रही थी. इससे शनिवार को बड़ी कामयाबी मिल गयी.
ये हुए गिरफ्तार : गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान छुछनारिया पंचायत के नैनीपत्थर गांव निवासी धातु कोड़ा का पुत्र रामदेव कोड़ा व जंगली भुल्ला के दो पुत्र गोपाल भुल्ला और मदन भुल्ला,चकाई थाना क्षेत्र के बाराजोर निवासी छोटन सोरेन के पुत्र श्याम सोरेन, इसी थाना क्षेत्र के कथावर निवासी तालो मरांडी के पुत्र सुनील मरांडी व खैरा थाना क्षेत्र के लखारी गांव निवासी कैला मुर्मू के पुत्र झारी मुर्मू के रूप में की गयी है. इस छह नक्सलियों में से रामदेव, श्याम व सुनील वर्ष 2009 से ही संगठन से जुडा हुआ है और एरिया कमांडर सिद्धू कोड़ा के दस्ते का सक्रिय सदस्य है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि हाल के दिनों में बोथा में मोबाइल टावर जलाने की घटना में ये तीनों शामिल थे. वर्ष 2015 में ओरिया के समीप नक्सलियों ने मनीष मरांडी की हत्या व हाल में चकाई में ठेकेदार के एक मुंशी की हत्या किये जाने की घटना में भी तीनों शामिल थे. कुणाल हत्याकांड व हेमन यादव हत्याकांड में भी तीनों की संलिप्तता सामने आयी है. दरअसल ये तीनों दस्ते के हथियारबंद सदस्य हैं, जबकि दो भाई गोपाल व मदन के अलावे लखारी के झारी कुछ समय से ही नक्सल गतिविधि में शामिल हुआ है.
समय रहते पुलिस ने किया साजिश को नाकाम : गिरफ्तार नक्सलियों से किये गये पूछताछ में यह बात सामने आया कि नक्सलियों की ओर से इस क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम दिया जाना था. इन सभी बमों से सीरियल ब्लास्ट किया जाना था और टारगेट पर थे इस क्षेत्र में सर्च अभियान में लगे सुरक्षाबल. लेकिन, समय रहते पुलिस ने इनकी योजना पर पानी फेर दिया. दरअसल हाल के दिनों में इस क्षेत्र में नक्सल गतिविधि बढ़ने की खबरसमय रहते पुलिस…
पुलिस अलर्ट हो गयी थी. पुलिस को यह भी खबर मिली थी कि नक्सली इस क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. लिहाजा जमुई पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने खुद अभियान की जिम्मेदारी संभालते हुए एएसपी अभियान डीएन पांडेय के साथ सुरक्षाबलों को लेकर इस इलाके के जंगली व पहाड़ी क्षेत्र में सर्च आॅपरेशन में लग गये.
उनके साथ एसटीएफ झाझा, सीआरपीएफ झाझा, सीआरपीएफ महेश्वरी व एसएसबी चरकापत्थर के सहायक कमांडेंट भी अपने जवानों के साथ इस अभियान में शामिल थे. इस अभियान में शामिल स्थानीय थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि सर्च अभियान का केंद्र बिंदु नैनीपत्थर का जंगल था. शनिवार की संध्या पांच बजे नैनीपत्थर के जंगल में सुरक्षाबलों ने कुछ लोगों को बैठे हुए देखा. जब पुलिस उस ओर बढ़ी तब बैठे लोग सुरक्षाबलों को देखते ही भागने लगे.
सुरक्षाबलों ने खदेड़ कर आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया. कड़ाई से पूछताछ के दौरान बारुदी सुरंग के रूप में सिलिंडर बम व केन बम को प्लांट किये जाने की योजना के बारे में बताया. हिरासत में लिये युवकों की निशानदेही पर पुलिस ने समीप ही पहाड़ी गुफा में छिपा कर रखे गये आधा दर्जन बम को बरामद किया.
इसमें पांच सिलिंडर बम था, जबकि एक बड़ा केन बम था. यह सभी बम तैयार स्थिति में था, जिसे सड़क के नीचे बारुदी सुरंग के रूप में लगाना था और सर्च आॅपरेशन में आये सुरक्षाबलों को टारगेट करना था. पूछताछ में मिली जानकारी के अधर पर एसपी जयंतकांत की अगुवाई में सुरक्षाबलों की ओर से रविवार को भी उस इलाके में सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इस बीच जाताजोर व आसपास के इलाके से कुछ और लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस को लग रहा है कि दूसरे जगह पर भी सिलिंडर बम व केन बम को प्लांट करने की साजिश रची गयी होगी, जिसे पता करना अनिवार्य है.
छत्तीसगढ़ के नक्सलियों से सिलिंडर बम बनाने की ट्रेनिंग लेने की आशंका : नैनीपत्थर जंगल से बरामद सिलिंडर बम का इस्तेमाल नक्सलियों की ओर से पहली बार इस क्षेत्र में किया जाना था. सिलिंडर बम बनाने के लिए नक्सलियों ने चापाकल में उपयोग होनेवाले सिलिंडर का इस्तेमाल किया है. पुलिस को आशंका है कि छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए हमले के बाद वहां से चरकापत्थर व गिधेश्वर के जंगलों में आये नक्सलियों ने ही इस क्षेत्र के नक्सलियों को सिलिंडर बम व अन्य विस्फोटकों को तैयार करने की ट्रेनिंग दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें