स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान

संतमत सत्संग मंदिर चकाई के प्रांगण में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:00 AM

सरौन. संतमत सत्संग मंदिर चकाई के प्रांगण में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता दसरथ वर्मा ने की. वही मुख्य अतिथि महान जनमन पार्टी के अध्यक्ष अनिल गौतम शामिल हुए. उन्होंने स्वामी विवेकानंद के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बोले की स्वामी विवेकानंद हिन्दू धर्म को देश की परिधियों के पार दूसरे देश को धर्म का पाठ पढ़ाते हुए हिन्दू धर्म की ताकत का एहसास कराया. वेदांत सोसायटी एवं रामकृष्ण मठ को स्थापित कर धर्म के ज्ञान और राष्ट्रवाद को बढ़ावा दिया. वही युवा भारत बनाने के लिए युवाओं को आह्वान कर अपने मंजिल को पाने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम में डॉ मौसम कुमार, मनोज पोद्दार, मालती देवी, कालेसर , मो गुलाम रबानी के अलावे दर्जनों लोगों ने भाग लेकर स्वामी विवेकानंद के तस्वीर पर माल्यार्पण कर याद किये और देश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version