मुखिया के दरवाजे पर खड़ी कार में लगायी आग
चीहरा थाना क्षेत्र के बोगी पंचायत के करुआ पत्थर मोड़ पर हुई घटना
चकाई. चीहरा थाना क्षेत्र के बोगी पंचायत के करुआ पत्थर मोड़ स्थित पूर्व मुखिया कृष्णा मंडल के दरवाजे पर खड़ी सिलेरियो कार में बुधवार की देर रात अज्ञात लोगों ने आग लगा दी. जब तक घरवाले आग को बुझाने की सोचते तब तक पेट्रोल इंजन की कार धू धू कर जल गयी. घटना के समय पूर्व मुखिया कृष्णा मंडल अपने परिवार के साथ घर में ही मौजूद थे. पूर्व मुखिया ने बताया कि रात के लगभग 11:00 बजे तीन बार हॉर्न की आवाज सुनाई दी. कुछ देर बाद आवाज के साथ आग की तेज लपट दिखाई देने लगी. झांक कर देखे तो कार धू-धू कर जल रही थी. परिवार वालों के साथ आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. हो-हल्ला करने पर ग्रामीण भी जमा हुए. वहीं घटना की सूचना रात में ही चीहरा थाने को दी गयी.
चार नक्सली पर्चा बरामद
मौके से चार नक्सली पर्चा भी बरामद हुआ है. इसमें 20 लाख रुपये रंगदारी नहीं देने पर मौत का फरमान एवं पुलिस मुखबिरी करने वालों को मौत की सजा देने की बात कही गयी है. निवेदक भाकपा माओवादी लाल सलाम एवं अरविंद दा लिखा हुआ है. पोस्टर में इलाके के ही कई लोगों का नाम भी अंकित है. घटना में लगभग 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. आग की लपटों से मुखिया के घर को भी काफी नुकसान पहुंचा है. इसके साथ ही उनके किराना दुकान और सीमेंट दुकान को भी क्षति पहुंची है. घटना की सूचना मिलने पर गुरुवार सुबह चीहरा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, भेलवाघाटी थानाध्यक्ष बृजेश कुमार,जमुई एएसपी अभियान ओंकार नाथ सिंह, झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार घटना स्थल पर पहुंचे व जांच की. वहीं इस बारे में घटनास्थल पर मौजूद एएसपी अभियान ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर घटना की जांच कर रही है. घटनास्थल से नक्सली अंदाज में लिखे गये चार पोस्टर भी पुलिस को मिले हैं. मामले में पीड़ित के आवेदन पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है