झाझा. जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड बेनिबांक की सामान्य निकाय की वार्षिक आमसभा मंगलवार को हुई. इसका उदघाटन डीपीएम जीविका संजय कुमार, बीपीएम सुजीत कुमार, समिति की अध्यक्षा रिंकू देवी, सचिव आशा देवी, कोषाध्यक्ष रूबी कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस दौरान सर्वप्रथम जीविका समिति सचिव आशा देवी के द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 का लेखा-जोखा पेश किया. साथ ही आगामी वर्ष की योजनाओं पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा हुई. आशा देवी ने बताया कि 2024 के आंकड़ों के मुताबिक इस समिति से जुड़े 928 स्वयं सहायता समूह में ए ग्रेड 263, बी ग्रेड 224 व सी ग्रेड वाले 396 हैं. मौके पर जिला प्रबंधक आईबीसीबी अमरेंद्र कुमार, प्रबंधक सामाजिक विकास रविंद्र कुमार, प्रबंधक संचार सुनीता कुमारी ने कहा कि एकजुटता व सही प्रबंधन से ही विकसित समाज का निर्माण किया जा सकता है. जीविका इसे लेकर लगातार काम कर रही है. इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वालों को जीविका दीदियों को अधिकारियों के द्वारा सम्मानित भी किया गया. मंच का संचालन दिलीप नारायण जगतबंधु ने किया. मौके पर क्षेत्रीय समन्वय अरविंद कुमार, मनीष कुमार, अजित कुमार, चंचल कुमार ,पिंकी कुमारी, शीला कुमारी समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है