14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक दर्जन से अधिक डायरिया पीड़ित मरीज सदर अस्पताल में हैं भर्ती

बड़ी संख्या में उल्टी और दस्त से पीड़ित हो रहे लोग

जमुई. जिले में डायरिया ने अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है. जिले के ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग उल्टी और दस्त से पीड़ित हो रहे हैं. बताया जाता है कि प्रति दिन लगभग दो दर्जन से अधिक उल्टी-दस्त से पीड़ित मरीज सदर अस्पताल पहुंच रहे हैं. सोमवार की देर शाम से लेकर बुधवार की सुबह तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों से एक दर्जन से अधिक उल्टी-दस्त तथा पेट दर्द से पीड़ित मरीज इलाज के लिए इमरजेंसी कक्ष पहुंचे हैं. इसमें खैरा थाना क्षेत्र के सचिन तुरी की पत्नी प्रमिला कुमारी, धर्मपुर गांव निवासी उमा देवी, सिकंदरा थाना क्षेत्र के अमित कुमार, सदर थाना क्षेत्र के अड़सार गांव निवासी मो अकबर अली, बरहट थाना क्षेत्र के राखी कुमारी, सोनो थाना क्षेत्र के जुगड़ी गांव निवासी कुंदन मांझी की पत्नी पिंकी देवी, नगर परिषद क्षेत्र के बिठलपुर मुहल्ला निवासी अनिल सिंह की पत्नी उर्मिला देवी, सदर थाना क्षेत्र के लोटन गांव निवासी रंजीत मांझी की पत्नी क्रांति देवी, नगर परिषद क्षेत्र के कल्याणपुर मुहल्ला निवासी दिनेश राम का पुत्र सत्येंद्र कुमार शामिल है. इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ अभिषेक गौरव ने बताया कि बदलते मौसम के कारण जिले में डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है. जिस कारण सदर अस्पताल में डायरिया से पीड़ित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा कि इस मौसम में खान-पान पर विशेष ध्यान रखें. बासी खाना खाने से बचें, ताजा खाना खाएं तथा पानी को उबालकर उसे ठंडा कर पीने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें