16 फरवरी को लगेगा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर

स्वर्णकार संघ की ओर से 16 फरवरी को नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया जायेगा. इसे लेकर शुक्रवार की देर शाम को स्वर्णकार संघ की बैठक संघ के सदस्य लखेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 9:23 PM

झाझा. स्वर्णकार संघ की ओर से 16 फरवरी को नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया जायेगा. इसे लेकर शुक्रवार की देर शाम को स्वर्णकार संघ की बैठक संघ के सदस्य लखेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 16 फरवरी को निःशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाने का निर्णय लिया गया. बैठक में संगठन के अध्यक्ष संजय कुमार ठाकुर उर्फ बंटू ठाकुर, गोपाल वर्मा आदि ने बताया कि पिछले वर्ष भी संगठन की ओर से नेत्र जांच शिविर लगाया गया था. क्षेत्र में नेत्र रोग से पीड़ित मरीज तक शिविर की जानकारी मिल सके, इसके लिए प्रचार-प्रसार भी करवाया जायेगा. बैठक में मदन वर्मा,श्यामचन्द्र प्रसाद, विष्णुदेव वर्मा, स्वदेश सागर, दीप सागर, निरंजन वर्मा, सूरज वर्मा समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version