11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गयी भव्य कलश यात्रा

बाबा कोकिलचंद मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित तीन दिवसीय आध्यात्मिक कार्यक्रम के पहले दिन सोमवार को सोनो में भव्य कलश यात्रा निकाली गयी.

सोनो. बाबा कोकिलचंद मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित तीन दिवसीय आध्यात्मिक कार्यक्रम के पहले दिन सोमवार को सोनो में भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. तीन सौ एक कुंवारी कन्या व सुहागिन महिलाएं मंदिर परिसर से माथे पर कलश लेकर यात्रा में शामिल हुईं. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नदी के पवित्र जल को कलश में लेकर महिलाओं ने भ्रमण किया. मुख्य यजमान बिनोद पांडेय और उनकी पत्नी के अलावे कतारबद्ध अन्य महिलाएं व कन्याओं के साथ ग्रामीण भी इस यात्रा में शामिल हुए. हाथ में भगवा झंडा लिए युवक नारे लगा रहे थे. आचार्य पंडित अमित पांडेय, सौरभ पांडेय, रविशंकर पांडेय, बरुण पांडेय, अजय पांडेय सहित अन्य विद्वान पंडितों के द्वारा पूरे वैदिक रीति रिवाज के साथ पवित्र कलश को स्थापित किया गया. पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे मोनू पांडेय, बमबम पांडेय, संजय पांडेय, हरगौरी राय, ललन राय, लभित कुमार आदि ने जानकारी देते हुए बताया कि कलश यात्रा के बाद आज अधिवास पूजा का आयोजन होगा. 21 जनवरी मंगलवार को मंदिर में मंत्र अभिषेक व अन्य पूजन होगा जबकि 22 जनवरी बुधवार को पूरे विधि-विधान से मंदिर में बाबा कोकिलचन्द की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी. इसी दिन बामर पूजा और प्रसाद वितरण सह भंडारा कार्यक्रम भी होगा. वहीं दूसरी और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सोनो सहित आसपास के गांव का माहौल भक्तिमय बना हुआ है. मंदिर परिसर में शाम के बाद पंडित रविशंकर पांडेय व अन्य विद्वान पंडितों द्वारा आध्यात्मिक प्रवचन भी दिया जाएगा. इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में जुट रही भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर में मेला का भी आयोजन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें