जमीन पर दबंग बना रहा जबरन मकान
एसपी से की शिकायत
सोनो. चरकापत्थर थाना क्षेत्र के गंडा गांव निवासी रज्जाक मियां ने एसपी को आवेदन देकर अपनी जमीन की रक्षा की गुहार लगायी है. गांव के ही मसरफ मियां और तबारख मियां पर जमीन पर जबरन मकान बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इनकी ज्यादती की शिकायत स्थानी थाने में भी की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. उसने आवेदन में बताया कि गांव की छह एकड़ जमीन पर मेरी जमाबंदी कायम है. उक्त जमीन पर ही मकान भी बना हुआ है. शेष खाली जमीन पर गांव का ही मसरफ मियां व तबारख मियां जबरन घर बनाने लगा. 20 जून को भी घर बनाने से रोकने पर दोनों आरोपियों ने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर उस पर जानलेवा हमला किया, जिसके बाद वह किसी तरह भाग कर अपने घर गया, तो आरोपित उसका पीछा करते हुए उसके घर में घुस गया और लूटपाट की. घर में रखी नकदी समेत बैग उठाकर ले गया. बैग में जमीन का कागजात भी था. पीड़ित ने बताया कि गांव वालों से इसकी शिकायत करने पर गांववालों ने पुलिस में जाने की बात कही. घटना के उपरांत चरकापत्थर पुलिस को मामले की लिखित जानकारी दी पर पुलिस ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है