15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंप चालकों उचित भुगतान नहीं होने पर होगा आंदोलन- कल्याण मंच

प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुगांय में दहियारी, गंदर, नैयाडीह, केशोफरका,लोहा व पैरामटिहाना पंचायत के पंप चालकों की बैठक हुई.

सोनो. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुगांय में दहियारी, गंदर, नैयाडीह, केशोफरका,लोहा व पैरामटिहाना पंचायत के पंप चालकों की बैठक हुई. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी रमेश कुमार सिंह भी उपस्थित हुए. उन्हें पंप चालक कल्याण मंच का राज्य स्तरीय संरक्षक बनाया गया. रमेश सिंह पंप चालकों को उनकी समस्याओं को दूर करने में मदद का भरोसा दिया. पंप चालक कल्याण मंच पटना के बैनर तले आयोजित इस बैठक में सरकार द्वारा अधिकृत ठेकेदारों के द्वारा पम्प चालकों को मासिक भुगतान नहीं किए जाने का मुद्दा उठा. संवेदक कहीं पंप चालकों को भुगतान ही नहीं करते तो कहीं राशि में कटौती करके भुगतान करते है जबकि सरकार उन्हें पूरी राशि देती है. ठेकेदारों के गलत व्यवहार के विरुद्ध पंप चालक एकजुट हो रहे हैं. फिलहाल दो हजार रुपये प्रतिमाह राशि भुगतान की बात कही गई है परंतु यह भी राशि लोगों को नहीं मिल रही है. बैठक में संघ को मजबूत करने पर बल दिया गया. संघ के राज्य संयोजक समाजसेवी रमेश कुमार सिंह ने पंप चालकों की सारी समस्याओं को धैर्य से सुना. उन्होंने कई सुझाव दिए जिसके तहत पहले तो जिला पदाधिकारी को इस संदर्भ में ज्ञापन देने की बात हुई बाद में सचिव तक मामले को ले जाने की बात कही गयी. उन्होंने अधिकांश पंप बंद होने, फिल्टर को नहीं बदलने, केमिकल के बिना जलापूर्ति और पंप चालकों को सही से भुगतान नहीं होने पर चिंता प्रकट की. उन्होंने कहा कि संघ के माध्यम से पम्प चालकों की समस्याओं को पदाधिकारियों के समक्ष रखा जायेगा. यदि पदाधिकारियों द्वारा सकारात्मक पहल नहीं होती है तो संघ आंदोलन को बाध्य होगा. मौके पर पंप चालक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष पंकज कुमार, दहियारी पंचायत संयोजक बाबुलाल मुर्मू, भागो राणा, गंदर पंचायत संयोजक सुधीर कुमार यादव, मो राजा अली, पैरा मटिहाना पंचायत संयोजक दिनेश यादव, धर्मेंद्र मंडल,महेश सिंह,उगन पंडित, गंगा राणा, बिनोद यादव, कोल्हा तुरी, बबिता देवी, सीमा खातून, अभिजीत कुमार दास सहित बड़ी संख्या में पंप चालक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें