मेला परिसर में अव्यवस्था फैलाने वालों पर प्रशासन की रहेगी कड़ी नजर

शारदीय दुर्गा पूजा सह लक्ष्मी पूजा समिति सदस्यों के साथ अधिकारियों ने की आवश्यक बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 9:42 PM

गिद्धौर. आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मंगलवार देर शाम पुलिस निरीक्षक प्रताप सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार, सीओ आरती भूषण, बीडीओ सुनील कुमार ने शारदीय दुर्गा पूजा सह लक्ष्मी पूजा समिति सदस्यों के साथ आवश्यक बैठक की. बैठक में पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने व विधि व्यवस्था को बनाये रखने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. पूजा व मेला के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती, वाहनों का पड़ाव मुख्य बाजार से हटाकर अन्यत्र स्थान पर किये जाने को लेकर चर्चा हुई. पदाधिकारियों ने बताया कि गिद्धौर स्थित ऐतिहासिक मेले की गरिमा बनाये रखने को लेकर सभी आवश्यक व्यवस्था की जायेगी. सीसीटीवी से पूरे मेला परिसर की गतिविधि पर नजर रखी जायेगी और मेला परिसर में वाच टावर भी लगाया जायेगा. पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि शारदीय नवरात्र के दौरान नौ दिनों तक अहले सुबह से दंडवत करने वालों की भीड़ लग जाती है और संध्या आरती के दौरान भी काफी भीड़ लगती है. इस दौरान पूजा समिति के सदस्य तो सक्रिय रहते ही हैं. पहली पूजा से ही मंदिर परिसर से लेकर नदी घाट तक पुलिस की भी तैनाती किया जाये ताकि लोगों को सुविधा हो सके. इसपर अधिकारियों ने आश्वस्त करते हुए कहा कि मेले की व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करने के साथ-साथ सभी आवश्यक कदम उठाये जाएंगे. इस दौरान शारदीय दुर्गा पूजा सह लक्ष्मी पूजा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष राजीव कुमार पिंकू, सचिव शंभु कुमार केशरी, कोषाध्यक्ष सुबोध कुमार केशरी, उप कोषाध्यक्ष राजीव कुमार वर्णवाल, उपाध्यक्ष महेश रावत, अजित कुमार रावत सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version