21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केकेएम कालेज परीक्षा केंद्र से एक परीक्षार्थी निष्कासित

आठ केंद्रों पर हुई सिपाही भर्ती परीक्षा, 1175 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

जमुई. जिला मुख्यालय स्थित आठ परीक्षा केंद्रों पर रविवार को केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती 2024 की परीक्षा आयोजित की गयी. परीक्षा से कुल 1175 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. इस दौरान केकेएम कालेज केंद्र से एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया. जिला मुख्यालय स्थित प्लस टू हाई स्कूल जमुई बाजार, प्लस टू हाई स्कूल जमुई, प्लस टू हाई स्कूल मलयपुर, केकेएम कॉलेज जमुई, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय जमुई, प्लस टू राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय जमुई, एसपीएस महिला कॉलेज जमुई में परीक्षा ली गयी. इन सभी परीक्षा केंद्रों पर कुल 3500 अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था की गयी थी, लेकिन 2325 अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए. प्लस टू हाई स्कूल जमुई बाजार में 550 अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था थी, जिसमें 369 अभ्यर्थी उपस्थित रहे जबकि 181 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. प्लस टू हाई स्कूल जमुई में 500 अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था थी, जिसमें 329 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, 171 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. प्लस टू हाई स्कूल मलयपुर में 250 अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था थी. इसमें से 158 अभ्यर्थी उपस्थित, जबकि 92 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. केकेएम कॉलेज जमुई में 700 अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था थी. इसमें 467 अभ्यर्थी उपस्थित, जबकि 233 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. राजकीय कन्या मध्य विद्यालय जमुई में 300 अभ्यर्थी के बैठने की व्यवस्था थी, जिसमें 198 अभ्यर्थी उपस्थित, 102 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. प्लस टू राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय जमुई में 450 अभ्यर्थी के बैठने की व्यवस्था थी. इसमें 305 अभ्यर्थी उपस्थित, जबकि 145 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. श्यामा प्रसाद सिंह महिला कॉलेज जमुई में 500 अभ्यर्थी के बैठने की व्यवस्था थी. इसमें 332 अभ्यर्थी उपस्थित, जबकि 168 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. राजकीय बेसिक स्कूल जमुई में 250 अभ्यर्थी के बैठने की व्यवस्था थी. इसमें 167 अभ्यर्थी उपस्थित और 83 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. कई अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को ड्यूटी पर लगाया गया था. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से भी पुलिस पदाधिकारी को अलग-अलग परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी में तैनात किया गया था. परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र के बाहर भी पुलिस ने कड़े इंतजाम किये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें