वाद-विवाद प्रतियोगिता में 100 छात्रों ने लिया भाग

मंत्रिमंडल सचिवालय के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के तत्वावधान में नगर परिषद संवाद कक्ष में गुरुवार को उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना अंतर्गत वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 9:14 PM
an image

जमुई. मंत्रिमंडल सचिवालय के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के तत्वावधान में नगर परिषद संवाद कक्ष में गुरुवार को उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना अंतर्गत वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन अपर समाहर्ता लोक शिकायत राम दुलार, प्रभारी उप विकास आयुक्त राकेश कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी बीरेंद्र कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सह प्रभारी पदाधिकारी जिला उर्दू भाषा कोषांग जेएस पांडेय,कार्यपालक पदाधिकारी प्रियंका गुप्ता, अधिवक्ता सैयद मासूम रजा अमरथवी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. प्रतियोगिता में मैट्रिक, इंटर व स्नातक स्तर के 100 छात्रों ने भाग लिया. प्रतियोगिता के पश्चात 24 छात्रों को सफल घोषित किया गया. जिसमें स्नातक, इंटर, मैट्रिक स्तरीय प्रथम श्रेणी के लिए एक-एक, द्वितीय स्थान पर तीन-तीन प्रतिभागी, तृतीय स्थान के लिए चार-चार प्रतिभागी सफल हुए. जानकारी देते हुए डीपीआरओ भानु प्रकाश ने बताया कि विजेताओं को इनामी राशि उनके बैंक खाते में हस्तांतरित कर दी जायेगी. सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया और विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र के साथ ट्रॉफी और मेडल भी दिया गया. इस दौरान निर्णायक के रूप में मो महफूज़ अहमद, हकीम गलाली अनवर हेलाल सल्फी, गुलाम सरवर उपस्थित थे. मौके पर जिला उर्दू कर्मी सैयद जुनैद अली मोइज, मारिया खातून उपस्थित थी. कार्यक्रम का संचालन मो सादिक उर्दू अनुवादक द्वारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version