सेमेस्टर वन की परीक्षा में शामिल हुए 1208 परीक्षार्थी

मुंगेर विश्वविद्यालय की ओर आयोजित सेमेस्टर वन प्रतिष्ठा विषय की परीक्षा सोमवार को डॉ अरविंद कुमार डिग्री महाविद्यालय विशनपुर में शांतिपूर्व हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 9:28 PM

चंद्रमंडीह. मुंगेर विश्वविद्यालय की ओर आयोजित सेमेस्टर वन प्रतिष्ठा विषय की परीक्षा सोमवार को डॉ अरविंद कुमार डिग्री महाविद्यालय विशनपुर में शांतिपूर्व हुई. परीक्षा नियंत्रक प्रो महेंद्र प्रसाद राय ने बताया कि दोनों पाली को मिलाकर कुल 1208 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. प्रथम पाली में 909 परीक्षार्थी तो वहीं दूसरी पाली में 299 परीक्षार्थी शामिल हुए. दोनों पाली को मिलाकर कुल 24 परीक्षार्थी अनुपस्थित भी रहे. उन्होंने बताया कि मुंगेर विश्वविद्यालय के निर्देश पर सेमेस्टर एक की प्रतिष्ठा विषय की परीक्षा संचालित हो रही है. इस क्रम में प्रथम पाली में इतिहास विषय में 908 परीक्षार्थी, संगीत विषय की परीक्षा में 1 परीक्षार्थी शामिल हुआ. वहीं दूसरी पाली में राजनीति विज्ञान विषय में 260 परीक्षार्थी, मनोविज्ञान में 1 परीक्षार्थी, समाज शास्त्र में 36 परीक्षार्थी व संस्कृत विषय में 2 परीक्षार्थी शामिल हुए. डॉ अरविंद कुमार डिग्री कॉलेज में स्थानीय फाल्गुनी प्रसाद यादव महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा को सफल बनाने को लेकर महाविद्यालय के संस्थापक डॉ अरविंद कुमार, प्राचार्य प्रो कुमार प्रसून्न रामाकृष्णन, प्रो संजय कुमार पांडेय, प्रो दयानंद कश्यप, प्रो राजेश कुमार, प्रो पिंकू कुमार, प्रो निवास कुमार राय, प्रो प्रवीण कुमार वर्मा, प्रो रानी कुमारी, प्रो निशा कुमारी, प्रो संतोष वर्मा, प्रो राजहंस पांडेय, प्रो सुधीर कुमार वर्मा, प्रो ओमजी, प्रो चंद्रशेखर दास सहित सभी कर्मी लगे हुए थे.

पार्ट वन की परीक्षा में 32 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

चकाई. पीपीवाइ कॉलेज में चल रही बीए पार्ट वन की परीक्षा सोमवार को भी शांतिपूर्ण रही. प्रभारी प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ रविशंकर यादव ने बताया कि पहली पाली में जहां 932 में से 904 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी, जबकि 28 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली में 54 में 50 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया जबकि चार परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा संचालन में प्रभारी प्राचार्य के अलावे परीक्षा नियंत्रक प्रो चंद्रशेखर पंडित, बिनोद कुमार, भूदेव राय, प्रमोद बाजपेयी, कृष्ण कुमार, शरदेंदु शेखर, राधिका देवी, विजय कुमार, लाडली राज, राम कुमार, रोहित कुमार यादव, बसंती कुमारी, पिंकी कुमारी, करमचंद्र किस्कू, रघुवंश राय, शिव शक्ति, परमानंद शर्मा, सुजाता भारती, अमरनाथ रजक, रतन कुमार यादव, रंजन कुमार सुमन, विकास कुमारी, पम्मी कुमारी, रामनारायण यादव, राजीव कुमार, नरेश कुमार, नरेश चंद्र हैंब्रम, श्याम नंदन यादव, बिन्देश्वरि यादव, राजकुमार, राजेंद्र यादव आदि ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version