बरहट. थाना क्षेत्र के भरकहुआ गांव में यज्ञ का मेला देखने गए एक युवक को दबंग ने पीटकर घायल कर दिया. घायल युवक भालुका गांव निवासी जवाहर सिंह के पुत्र अंकित कुमार सिंह है. घायल युवक का प्राथमिक उपचार स्वास्थ्य केंद्र बरहट में किया गया, जहां उपस्थित चिकित्सक ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहां युवक का इलाज चल रहा है. युवक ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर पुलिस से शिकायत की है. आवेदन में युवक ने बताया कि भरकहुआ गांव में चल रहे भागवत कथा यज्ञ को देखने के लिए बीते शुक्रवार की रात टेंपो से अपने गांव के लोगो को लेकर गये थे. वहीं टेंपो लगाकर सभी लोग बैठे थे. इसी क्रम में थाना क्षेत्र के टेंगहरा निवासी रोहित कुमार भगत, राहुल कुमार भगत दोनों पिता अजय भगत, सूरज कुमार भगत, निशांत कुमार भगत दोनों पिता अजय भगत, आलोक कुमार सिंह पिता रणजीत सिंह तथा भरकहुआ गांव निवासी संतोष यादव पिता हेमंत यादव झुंड बनाकर आया और अचानक मेरे साथ गाली- गलौज करने लगा. जब हमने विरोध किया तो सभी ने लाठी डंडे से मारपीट कर हमें घायल कर दिया. मारपीट होते देख जब हम हो- हल्ला करने लगे तो रोहित कुमार भगत एवं आलोक कुमार सिंह पिस्टल लेकर सिर में सटा दिया और बोला कि अगर हल्ला करोगे तो यहीं गोली मार देंगे. इसी बीच अन्य लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसके बाद सभी आरोपित धीरे-धीरे सभी लोग वहां से फरार गए. वहीं पीड़ित ने बताया कि इसके पूर्व भी इन सभी युवकों के द्वारा इसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दे चुका है. इस संबंध में बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया की मामले की छान बिन की जा रही है. जो भी दोषी होगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है