22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 91 हजार छात्रों का नहीं बना है आधार कार्ड

जिले के 91 हजार छात्र ऐसे हैं, जिनका आज तक आधार कार्ड ही नहीं बन सका है. आधार कार्ड नहीं होने की स्थिति में उनकी जानकारी ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड नहीं की जा सकी

जमुई. जिले के 91 हजार छात्र ऐसे हैं, जिनका आज तक आधार कार्ड ही नहीं बन सका है. आधार कार्ड नहीं होने की स्थिति में उनकी जानकारी ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड नहीं की जा सकी. पोर्टल पर डिटेल अपलोड नहीं होने के कारण ऐसे सभी छात्र योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाएंगे. अब जिलाधिकारी राकेश कुमार ने इस मामले में निर्देश दिए हैं तथा सभी बच्चों का आधार कार्ड बनवाने को लेकर एक सप्ताह का समय दिया है. एक सप्ताह के अंदर अगर ऐसे सभी बच्चे का डाटा पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया, तो जिलाधिकारी ने कार्रवाई की चेतावनी भी दे डाली है. गौरतलब है कि जमुई जिले में सरकारी विद्यालयों में कुल 3 लाख 72 हजार 975 बच्चे नामांकित हैं. लेकिन उन बच्चों में से केवल 2 लाख 81 हजार 649 विद्यार्थियों का ही आधार कार्ड बना हुआ है. 91 हजार 326 बच्चे ऐसे हैं, जिनका आधार कार्ड नहीं बन सका है. इसके अलावा जिन विद्यार्थियों का आधार कार्ड बना हुआ है, उनमें से 2 लाख 61 हजार 303 बच्चों का ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर प्रविष्टि भी किया गया है. 1 लाख 11 हजार 672 बच्चे अब भी ऐसे शेष हैं जिनकी विवरणी पोर्टल पर नहीं अपलोड हुई है. गौरतलब है लगातार विभाग के द्वारा ई-शिक्षा पोर्टल पर नामांकित बच्चों के विवरणी अपलोड करने को लेकर विद्यालय प्रधान को समय दिया जा रहा है. लेकिन आधार कार्ड ना होने के कारण ऐसे बच्चे का डाटा अपलोड नहीं हो सका है. विद्यालयों में चलाया जा रहा है कैंप, डीएम ने दिए निर्देश जिलाधिकारी राकेश कुमार ने इसे लेकर मंगलवार को समीक्षा बैठक बुलाई और उन्होंने पोर्टल पर डाटा अपलोड किए जाने की स्थिति की जानकारी ली. जिलाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि जिले में कैंप लगाकर बच्चों का आधार कार्ड बनवाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 6 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का आधार कार्ड निर्माण या सुधार करने को लेकर जमुई जिले के 18 उच्च विद्यालय में संचालित आधार केंद्रो पर आधार नामांकन का कार्य किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने इस दौरान निर्देश दिया कि सभी बच्चों का आधार नामांकन या सुधार के कार्य हेतु जन्म प्रमाण पत्र बनाया जाना अनिवार्य है. उन्होंने पत्र में दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए एक सप्ताह के अंदर जन्म प्रमाण पत्र बनवा कर सभी का आधार बनवाने या सुधार करवाने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने कहा कि अगर एक सप्ताह के भीतर छूते हुए सभी बच्चों का आधार कार्ड बनवाकर उनका डाटा पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया तो इस मामले में कार्रवाई की जाएगी. मौके पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी -सह- अपर जिला रजिस्टर (जन्म और मृत्यु), सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी, सभी प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी -सह- अपर जिला रजिस्टर (जन्म और मृत्यु), सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जमुई जिला उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें