जमुई. सामान्य प्रशासन विभाग ने शनिवार देर शाम राज्य के कई आइएएस अधिकारियों का एक जिले से दूसरे जिले में तबादला कर दिया. इसमें जमुई के जिलाधिकारी राकेश कुमार भी शामिल हैं. निवर्तमान डीएम राकेश कुमार का तबादला चकबंदी निदेशक के रूप में किया गया है. उनके स्थान पर अभिलाषा शर्मा को जमुई का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. अभिलाषा शर्मा 2017 बैच की आइएएस हैं. इससे पहले वे गया में नगर आयुक्त के पद पर थीं. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसे लेकर अधिसूचना जारी की है तथा निवर्तमान जिलाधिकारी का तबादला किया है. अभिलाषा शर्मा जमुई की 25वीं जिलाधिकारी होंगी तथा जमुई की पहली महिला जिलाधिकारी भी होगी. जमुई जिला 1991 में अस्तित्व में आया, तब से लेकर अब तक यहां 24 जिलाधिकारी आये, लेकिन आज से पहले जमुई में एक भी महिला डीएम का पदस्थापन नहीं हुआ. अभिलाषा शर्मा जिले की पहली महिला डीएम होंगी.
अपने अंदाज के लिए याद किये जायेंगे राकेश कुमार
निवर्तमान जिलाधिकारी राकेश कुमार अपने तबादले के बाद भी अपने खास अंदाज के लिए याद रखे जाएंगे. वे आम लोगों से मिलने तथा उनकी समस्या सुनने के लिए जाने जाते हैं. अपने पदस्थापन के बाद से ही डीएम राकेश कुमार लगातार जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों का दौरा करते रहे. किसी भी नक्सल गांव में जाकर लोगों के बीच चारपाई पर बैठकर पंचायत लगाना और उनकी समस्याएं सुनना उनकी खासियत रही. अपने इसी अंदाज के लिए वे काफी लोकप्रिय भी रहे हैं. जिलाधिकारी इसके अलावा भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी कार्रवाई के लिए भी जाने जाएंगे. जिलाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड से लेकर प्रखंड में चलायी जाने वाले विभिन्न योजनाओं में डाटा एंट्री ऑपरेटर और आरटीपीएस कर्मी के द्वारा घूसखोरी पर लगाम लगाने को लेकर कई कारगर उपाय किये. कई कर्मचारियों को रंगे हाथ घूस लेते पकड़ा भी और उन पर कार्रवाई भी की. इसके साथ ही डीएम वैसे कई नक्सली गांव भी गये जहां आज से पहले कोई जिलाधिकारी नहीं गये थे.
एक साल का कार्यकाल भी पूरा नहीं कर सके डीएम राकेश कुमार
जमुई के निवर्तमान जिलाधिकारी राकेश कुमार 10वें ऐसे डीएम बने, जिन्होंने जमुई जिले में एक साल का भी कार्यकाल पूरा नहीं किया. 17वें जिलाधिकारी के रूप में परशुराम राम का पदस्थापन 07 जून 2011 से 16 जून 2011 तक जमुई जिले में रहा था. उनका कार्यकाल महज नौ दिन तक रहा था. जिले के दूसरे जिलाधिकारी एमए इब्राहिमी 27 जून 1991 से 15 अगस्त 1991 तक जमुई के डीएम रहे. इनका कार्यकाल भी महज 49 दिन का रहा था. इसके अलावा 16वें डीएम के रूप में मनीष कुमार 13 फरवरी 2011 से 07 जून 2011 तक जमुई के डीएम रहे थे और उनका कार्यकाल 114 दिन का था. जिले के पहले डीएम गोरेलाल यादव 21 फरवरी 1991 से 27 जून 1991 तक जमुई के डीएम रहे, इनका कार्यकाल 126 दिन का रहा था. 15वें डीएम के रूप में विपिन कुमार 09 जुलाई 2010 से 13 फरवरी 2011 तक जमुई में पदस्थापित थे और उनका कार्यकाल 219 दिन का था. जमुई के 13वें डीएम राणा अवधेश 17 मार्च 2008 से 03 मार्च 2008 तक जमुई के डीएम रहे थे और उनका कार्यकाल 170 दिन का था. छठे डीएम एसडी प्रसाद 11 जून 1996 से 30 अप्रैल 1997 तक जमुई के डीएम रहे थे. एसडी प्रसाद का कार्यकाल 323 दिन का रहा था. 24वें डीएम के रूप में राकेश कुमार 30 सितंबर 2023 से 07 सितंबर 2024 तक जमुई के डीएम रहे और इनका कार्यकाल 343 दिन का था. चौथे जिलाधिकारी के रूप में शिवेंदु का पदस्थापन 23 जून 1992 से 21 जून 1993 तक जमुई में रहा और इनका कार्यकाल 363 दिन का था. जमुई के तीसरे जिलाधिकारी एनएन पांडेय का पदस्थापन 15 अगस्त 1991 से 23 जून 1992 तक रहा और इनका कार्यकाल 313 दिन का रहा था.
एक साल पूरा नहीं करने वाले डीएम
परशुराम राम : 09 दिन
एमए इब्राहिमी : 49 दिनमनीष कुमार : 114 दिनगोरेलाल यादव : 126 दिनविपिन कुमार : 219 दिनराणा अवधेश : 170 दिनएसडी प्रसाद : 323 दिनराकेश कुमार : 343 दिनशिवेंदु : 363 दिनएनएन पांडेय : 313 दिनडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है