अभाविप के सदस्यों ने किया पौधरोपण
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व नगर मंत्री हरिनंदन प्रजापति के जन्मोत्सव पर देवसुंदरी मेमोरियल महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया.
झाझा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व नगर मंत्री हरिनंदन प्रजापति के जन्मोत्सव पर देवसुंदरी मेमोरियल महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया. इस दौरान उपस्थित साथियों एवं अन्य लोगों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दिया. नगर अध्यक्ष प्रो राकेश पासवान ने जन्मदिन की शुभकामना देते हुए कहा कि जन्मदिन के मौके पर पौधरोपण करना एक विचार है. विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता वर्षों से जन्मदिन के अवसर पर दो पौधारोपण करना, यह अभियान चला रहा है. जिस प्रकार शरीर को पोषण के लिए भोजन की आवश्यकता होती है. ठीक उसी प्रकार पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधों की आवश्यकता होती है .पेड़-पौधे पर्यावरण की अशुद्धियों को सोख लेते हैं और हमें शुद्ध प्राणदायिनी वायु देते हैं. इसकी निरंतरता बनाए रखने के लिए हमें अधिक-से-अधिक पेड़-पौधे लगाने चाहिए. मौके पर नगर कार्यकारिणी सदस्य सतीश कुमार सिन्हा, रिंटु माथुर, रिया कुमारी, सुरुचि कुमारी ने सम्मिलित रूप से शुभकामना भेंट करते हुए कहा कि हम विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता जन्मदिन के अवसर पर केक काटने के बजाय पौधारोपण व समाज से जुड़े कार्य करते हैं. जिससे समाज में एक विशेष प्रेरणा बने और हमारा समाज आदर्श समाज बने. मौके पर प्रो जीबी ठाकुर, पिंटू मिश्रा, संतोष कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है