Jamui News : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने लगाया हेल्प डेस्क
देव सुंदरी मेमोरियल महाविद्यालय परिसर में आयोजन
झाझा.
देव सुंदरी मेमोरियल महाविद्यालय परिसर में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने हेल्प डेस्क लगाया. इस डेस्क से आगामी 2024-28 में प्रवेश की प्रक्रिया के लिए छात्र-छात्राओं को सुविधा मिलेगी. डेस्क नगर मंत्री हरिनंदन प्रजापति की अगुवाई में लगाया गया. सदस्यों ने कहा कि स्नातक सत्र 2024 -28 के लिए प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो रही है. इस कारण छात्र-छात्राओं को होने वाली समस्याओं के समाधान को लेकर हमलोग तैयार हैं. सदस्यों ने कहा कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को कॉलेज परिसर में सुविधा देने के लिए की गयी है, ताकि उन्हें किसी तरह की कोई समस्या नहीं हो. इसके माध्यम से सभी छात्र-छात्राओं को हमलोग मदद करेंगे. नगर मंत्री हरिनंदन प्रजापति ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र-छात्राओं के हित की रक्षा के लिए लगातार कार्य करता रहा है. उन्होंने नये सत्र में नामांकन लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मौके पर कॉलेज मंत्री राजेश यदुवंशी, नगर कार्यकारिणी सदस्य सोनू कुमार, सैलाब कुमार, अमित कुमार समय कई लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है