26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभाविप सदस्यों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर महाविद्यालय प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

अभाविप सदस्यों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर महाविद्यालय प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

झाझा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने मुंगेर विश्वविद्यालय के अंगीभूत इकाई डीएसएम कॉलेज के विकास के लिये अपनी 11 सूत्रीय मांग को लेकर प्रभारी प्रो राकेश पासवान को ज्ञापन सौंपा. मौके पर दक्षिण बिहार के एसएफडी सहसंयोजक सूरज बरनवाल व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रूपेश भारती ने सम्मिलित रूप से कहा कि झाझा सहित आस-पास के 30 किलोमीटर क्षेत्र के एकमात्र सरकारी डिग्री कॉलेज डीएसएम कॉलेज है. जिसमें अधिकांश गरीब तबके के छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए आते हैं. महाविद्यालय की स्थिति काफी जर्जर है. विद्यार्थी परिषद स्थापना काल से ही छात्रहित व राष्ट्रहित में कार्य करते आ रही है. महाविद्यालय हमारी सबसे छोटी इकाई है. छात्रों को कोई समस्या ना हो, इसको लेकर हमलोग विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उनसे जुड़े रहते हैं तथा लगातार विद्यार्थियों के बीच कार्य करते हैं. मौके पर नगर मंत्री हरिनंदन प्रजापति तथा कॉलेज मंत्री राजेश यदुवंशी ने कहा कि महाविद्यालय परिसर में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. उन्होंने समस्या गिनाते हुए कहा कि परिसर की समुचित साफ-सफाई कराई जाए, विद्यार्थियों की उपस्थिति 75 फ़ीसदी का पालन हो, दर्शनशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो सर्वजीत पाल का इस महाविद्यालय में नियमित रूप से स्थानांतरण हो, प्रयोग कक्षा को व्यवस्थित की जाए, सभी कक्षाओं में ब्लैक बोर्ड की व्यवस्था की जाए, गर्ल्स कॉमन रूम को व्यवस्थित की जाए, कंप्यूटर की पढ़ाई प्रारंभ की जाए, बीकॉम की पढ़ाई प्रारंभ कराई जाए, महाविद्यालय में आधारभूत संरचना की कमी कक्षाओं का निर्माण कराया जाए, शौचालय की साफ-सफाई तथा व्यवस्थित कराई जाए, महाविद्यालय में निःशुल्क वाई-फाई की व्यवस्था कराई जाए. मौके पर प्रभारी प्राचार्य प्रो पासवान ने आश्वासन दिया कि निम्नांकित समस्या पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. मौके पर नगर सहमंत्री नीरज कुमार, नगर कार्यकारिणी सदस्य नीतीश केसरी, नगर कार्यालय मंत्री विशाल पासवान समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें