अभाविप निकालेगा आक्रोश मार्च

बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार का होगा विरोध

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 10:10 PM

झाझा. बांग्लादेश देश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंगलवार को स्थानीय वैष्णवी दुर्गा मंदिर से एक विशाल आक्रोश मार्च निकालेगा. इसकी सफलता को लेकर रविवार को पुरानी बाजार के शनिदेव मंदिर के प्रांगण में अभाविप सदस्यों की एक बैठक हुई. इसमें कहा गया कि बंगलादेश में तख्ता पलट होने के बाद हिंदुओं पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ गयी है. मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है. हिंदुओं को चिन्हित करके प्रदर्शनकारियों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है. बैठक में मौजूद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दक्षिण बिहार एसएफडी सह संयोजक सूरज बरनवाल ने कहा कि बंगलादेश में जिस तरह से हिंदुओं की हत्याएं हो रही है. मंदिर तोड़े जा रहे हैं, यह घटना काफी चिंताजनक है. भारत सरकार को इसपर प्रबल हस्तक्षेप करना चाहिए, ताकि हिंदुओं की सुरक्षा हो सके. बैठक में मौजूद अखिलेश्वर प्रसाद, रोहित कश्यप, गौतम कुमार, सुमन आर्य, सीताराम आर्य समेत कई लोगों ने कहा कि बंगलादेश में रह रहे अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ इस प्रकार का व्यवहार व अत्याचार को लेकर सरकार को गंभीर होना होगा. इसके लिए हमलोग मंगलवार को विशाल आक्रोश मार्च भी निकालेंगे. उपस्थित सदस्यों ने इस मार्च में साथ देने की अपील की है. मौके पर जीवन प्रकाश मथुरी, संजय साह, सीताराम आर्य, अमन कुमार, प्रिंस कुमार, अरविंद कुमार, पिंटू बरनवाल, श्रवण बरनवाल, प्रिंस राज, पुरुषोत्तम कुमार, बजरंगी साह, अभय प्रकाश, शनिदेव कुमार, शशि कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version