अधिवेशन में शामिल होने अभाविप कार्यकर्ता आरा रवाना
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई के कार्यकर्ता मंगलवार को दक्षिण प्रांत अधिवेशन में शामिल होने को लेकर महाराजा कॉलेज आरा के लिए रवाना हो गये.
झाझा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई के कार्यकर्ता मंगलवार को दक्षिण प्रांत अधिवेशन में शामिल होने को लेकर महाराजा कॉलेज आरा के लिए रवाना हो गये. दल में प्रांत एसएफडी सह संयोजक सूरज बरनवाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रूपेश भारती, नगर मंत्री नीतीश केसरी, हरिनंदन प्रजापति समेत कई लोग शामिल हैं. प्रांत एसएफडी सह संयोजक श्री बरनवाल ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का अधिवेशन एक महापर्व है. जहां कई तरह की बातें सिखाई जाती हैं. चार दिवसीय उक्त अधिवेशन में राष्ट्रीय स्तर, प्रदेश स्तर, जिला स्तर समेत कई तरह के कार्यकर्ता रहेंगे, जो हम जैसे कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कार्य करने की प्रेरणा देंगे. मौके पर नगर मंत्री राजेश यदुवंशी, गुढ़िया कुमारी, नगर कार्यकारिणी सदस्य रिंटू कुमार, राहुल कुमार, प्रिंस कुमार, सोनाली कुमारी, खुशबू कुमारी समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है