जमुई. शहर स्थित केकेएम कॉलेज परिसर में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमुई इकाई द्वारा दक्षिण बिहार प्रांत के 66वें प्रांत अधिवेशन का पोस्टर विमोचन नगर मंत्री अमन कुमार की अध्यक्षता में किया गया. बताते चलें कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अभाविप के प्रांत अधिवेशन 24, 25, 26 एवं 27 दिसंबर को आरा में होना है. कार्यक्रम की सफलता को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी हैं. दक्षिण बिहार के अंतर्गत सभी इकाइयों में पोस्टर विमोचन किया जा रहा है, इसी कड़ी में जमुई इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा भी अधिवेशन का पोस्टर विमोचन किया गया. मौके पर विभाग संयोजक आकाश कश्यप, नगर मंत्री अमन सिंह चंदेल, छात्रसंघ अध्यक्ष शिपू कुमार, प्रदेश कार्यकरणीय सदस्य कुंदन कुमार, जिला छात्रा प्रमुख श्रुति प्रभात, कॉलेज मंत्री, अभिनय कुमार, अनुज कुमार, कॉलेज कार्यालय मंत्री शुभम कुमार, आजाद कुमार, पूजा कुमारी, सत्यम कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है