24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

28 जून से आसनसोल से दो एक्सप्रेस ट्रेनों में स्लीपर क्लास और एसी 3-टियर कोच जोड़े जायेंगे

आसनसोल-गोरखपुर एक्सप्रेस और आसनसोल-गोंडा एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच जोड़ा जायेगा.

प्रतिनिधि, झाझा. आसनसोल से उत्तर भारत जाने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों की आरामदायक यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए, पूर्वी रेलवे ने दो एक्सप्रेस ट्रेनों में स्लीपर क्लास और एसी 3-टियर कोच की अधिक व्यवस्था की है. आसनसोल-गोरखपुर एक्सप्रेस और आसनसोल-गोंडा एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच जोड़ा जायेगा. आसनसोल मंडल सूचना पदाधिकारी दीप्तिमय दत्त ने बताया कि अधिक आरक्षित स्थान उपलब्ध कराने के इस प्रयास में, एक अतिरिक्त स्लीपर क्लास और एक अतिरिक्त एसी 3-टियर कोच को स्थायी उपाय के रूप में जोड़ा जाएगा.उन्होंने बताया कि 13507/13508 आसनसोल-गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस में आगामी 28.06.2024 से आसनसोल से रवाना होने वाली ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगेगी.जबकि 13508 आसनसोल-गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस में गोरखपुर से आगामी 29. 6. 2024 से जोड़ी जाएगी.उन्होंने बताया कि इसके अलावा 13509/13510 आसनसोल-गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस में आगामी 02.07.2024 से आसनसोल से रवाना होने वाली ट्रेन में अतिरिक्त कोच जोड़ी जायेगी. जबकि आगामी 03.07.2024 से गोंडा से रवाना होने वाली इसी ट्रेन में जोड़ी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें