दाखिल-खारिज व भू-मापी प्रक्रिया में तेजी लाएं

अपर समाहर्ता सुभाषचंद्र मंडल ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी अंचलाधिकारी के साथ राजस्व मामलों की समीक्षा बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 9:19 PM

जमुई. अपर समाहर्ता सुभाषचंद्र मंडल ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी अंचलाधिकारी के साथ राजस्व मामलों की समीक्षा बैठक की. डीपीआरओ भानु प्रकाश ने बताया कि बैठक में दाखिल-खारिज, लगान वसूली, परिमार्जन और भू-मापी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे को लेकर समीक्षा की गयी. अपर समाहर्ता ने दाखिल-खारिज और भू-मापी प्रक्रिया में तेजी लाने और लंबित मामलों के शीघ्र समाधान पर जोर दिया. साथ ही लगान वसूली के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये. समीक्षा बैठक जिले में राजस्व कार्यों को प्रभावी और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से आयोजित की गयी थी. उन्होंने अधिकारियों को तय समय सीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश दिये और भविष्य में ऐसी बैठकों के माध्यम से प्रगति का नियमित आकलन करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version