Accident News: जमुई में स्कॉर्पियो और हाईवा में भीषण टक्कर, तिलक फलदान कर लौट रहे तीन लोगों की मौत
Accident News: बिहार के जमुई जिले के सिकंदरा में मंगलवार की सुबह एक भयानक सड़क दुर्घटना हुई. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.
Accident News: बिहार के जमुई जिले के सिकंदरा में मंगलवार की सुबह एक भयानक सड़क दुर्घटना हुई. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. यह दुर्घटना सिकंदरा मुख्य चौक पर स्कॉर्पियो और हाईवा ट्रक के बीच हुई थी. दुर्घटना के अनुसार, नवादा जिले के रोह थाना अंतर्गत कुंज गांव से एक स्कॉर्पियो पर छह लोग सवार होकर लखीसराय जिले के कजरा थाना अंतर्गत अरवां गांव तिलक फलदान में गए थे.
फलदान करके लौटने के क्रम में हुई घटना
अरवां गांव से तिलक फलदान करके सुबह करीब 3 बजे लौटने के क्रम में लखीसराय रोड से नवादा रोड प्रवेश करने के दौरान स्कॉर्पियो और हाइवा में टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में स्कॉर्पियो सवार रोह थाना क्षेत्र के कुंज गांव निवासी 70 वर्षीय वीरेंद्र सिंह, 66 वर्षीय रमाकांत सिंह और 62 वर्षीय अरुण सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज नवादा में किया जा रहा है.
Also Read: बिहार में इस दिन से होगी बारिश, बढ़ेगी ठंड! आज 6 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
गंभीर स्थिति में सभी को सदर अस्पताल किया गया रेफर
मिली जानकारी के अनुसार, सभी घायलों को सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन, परिजनों के द्वारा सभी को इलाज के लिए नवादा ले जाया गया है. वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा सिकंदरा मुख्य चौक से दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो एवं हाईवा ट्रक को हटाया गया.