24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में एक-दूसरे पर मारपीट का लगाया आरोप

मामला दर्ज कर पुलिस कर रही छानबीन

झाझा. प्रखंड क्षेत्र के सर्किल नंबर एक स्थित बूढ़ीखार निवासी उमेश मंडल व मनोहर मंडल ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया. एक पक्ष के बलवंत कुमार मंडल ने बताया कि मैं अपनी खेत पर काम कर रहा था तभी गांव के ही मनोहर मंडल, कुंदन मंडल अपने अन्य लोगों के साथ हथियार से लैस होकर आया और गाली- गलौज करते हुए मारपीट की. मेरे गले से सोने की चेने, गाड़ी में रखे पचास हजार नकद छीन कर फरार हो गये. दूसरे पक्ष के मनोहर मंडल ने बताया कि हमलोग अपनी खेत जुताई कर रहे थे तभी बलवंत मंडल, बलवीर मंडल अपने अन्य लोगों के साथ आया और गाली-गलौज कर हुए मारपीट कर घायल कर दिया. धमकी दी कि अगर बात को नहीं मनोगे तो अंजाम बुरा होगा. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है.

मारपीट व छिनतई का लगाया आरोप

झाझा. प्रखंड क्षेत्र के बलियो गांव निवासी विष्णु यादव की पत्नी चानो देवी ने अपने पड़ोसी पर घर में घुसकर मारपीट करने, जेवरात व नगदी की छिनतई का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है. बताया कि पड़ोसी राजपाल यादव, राजवीर यादव अपने अन्य लोगों के साथ घर में घुस गये. गाली-गलौज और मारपीट की. आसपास के लोगों को आते देख दस हजार नगद व कान की बाली छीनकर फरार हो गये. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.

मारपीट की प्राथमिकी दर्ज

झाझा. प्रखंड क्षेत्र के छुछुनरिया गांव निवासी भूखन यादव व टोकन यादव ने मारपीट करने को लेकर एक -दूसरे पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. भूखन यादव ने बताया कि मेरी बहू करिश्मा देवी पूजा करने जा रही थी तभी गांव की टोकन यादव की पत्नी रंजू देवी रास्ता रोक कर मारपीट की. घर के लोग बचाने गये तो उन्हें भी पीटा. दूसरे पक्ष के टोकन यादव ने बताया कि मवेशी चराकर घर आ रहे थे तभी भूखन यादव, रवि यादव समेत उसके घर के अन्य लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. वहीं प्रखंड क्षेत्र के दिघरा गांव निवासी उमेश यादव की पत्नी चिंता देवी ने अपने पड़ोसी पंकज यादव द्वारा मारपीट की शिकायत करते हुए थाना में आवेदन दिया. बताया कि पड़ोसी पंकज यादव अपने अन्य लोगों के साथ आया और मेरे खेत में लगी फसल को तहस-नस कर दी. आपत्ति जताने पर मारपीट कर घायल कर दिया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें