गुड्डू सिंह हत्याकांड में आरोपित अब भी पकड़ से दूर

पुलिस लगातार कर रही छापेमारी

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 9:54 PM

सोनो. केवाली के गुड्डू सिंह हत्याकांड को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन दोनों आरोपित भाई गुलशन कुमार व सुमन कुमार उर्फ सोनू अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में झाझा अंचल के पुनि सह सोनो थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिन्हा व अन्य पुलिस पदाधिकारी दोनों की गिरफ्तारी के लिए संभावित जगहों पर छापेमारी कर रहे हैं. इसी क्रम में रविवार देर शाम चकाई से आरोपित के दो संबंधियों को पूछताछ के लिए सोनो लाया गया है. घटना के बाद संभवतः आरोपित का इनसे संपर्क हुआ होगा, जिस कारण सोमवार को दोनों से पुलिस ने गहन पूछताछ की. पुलिस आरोपित भाइयों के सगे संबंधियों से भी छानबीन की तैयारी कर रही है. झाझा एसडीपीओ ने बताया कि आरोपित भाइयों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. इसी क्रम में कुछ लोगों को पूछताछ हेतु बुलाया गया था. विदित हो कि बीते शुक्रवार की शाम बिजली को लेकर किसानों के आपसी विवाद के समाधान के दौरान मीटिंग में गये केवाली निवासी गुड्डू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. मृतक के पुत्र ने गांव के ही योगेंद्र सिंह के दोनों पुत्र सुमन कुमार उर्फ सोनू व गुलशन कुमार पर हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के बाद से ही दोनों फरार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version