देवघर से गिरफ्तार हुआ बसतपुर स्कूल के शिक्षकों के साथ मारपीट का आरोपित
बीते मंगलवार को जिला के चकाई प्रखंड के बसतपुर गांव स्थित प्लस टू उउवि के शिक्षकों के साथ बेरहमी से मारपीट करने और दो लाख की रंगदारी मांगने मामले में पुलिस ने दो नामजद आरोपित को गिरफ्तार किया है.
जमुई. बीते मंगलवार को जिला के चकाई प्रखंड के बसतपुर गांव स्थित प्लस टू उउवि के शिक्षकों के साथ बेरहमी से मारपीट करने और दो लाख की रंगदारी मांगने मामले में पुलिस ने दो नामजद आरोपित को गिरफ्तार किया है. इसे लेकर विज्ञप्ति जारी कर एसपी चंद्रप्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित सिमुलतला थाना क्षेत्र के राजेश यादव उर्फ चुटरी, पिता कामेश्वर यादव, साकिन लाहावन और अर्जुन पंडित, पिता भुनेश्वर पंडित, ग्राम फतेहपुर है. गिरफ्तार आरोपितों द्वारा बीते 22 अक्तूबर को बसतपुर गांव स्थित उउवि में पहुंचकर विद्यालय में छुट्टी होने के बाद कुछ शिक्षकों के साथ बेरहमी से मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले में आरोपितों के ऊपर सिमुलतला थाना में मामला दर्ज किया गया था. पुलिस दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है जबकि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार, उउवि बसतपुर के शिक्षकों के साथ मारपीट की घटना सामने आने के बाद शिक्षा विभाग के अपर सचिव एस सिद्धार्थ भी घटना की जानकारी लेने बीते शुक्रवार को विद्यालय पहुंचे थे. बातचीत के दौरान विद्यालय के शिक्षकों ने बताया था कि अपराधियों ने गिनकर 70 लाठी मारी. एसीएस एस सिद्धार्थ ने शिक्षकों को भरोसा दिलाते हुए कहा था कि जो भी शिक्षक को हाथ लगायेगा, या तंग करेगा, उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी. शिक्षकों के लिए स्कूलों में भयमुक्त वातावरण स्थापित करना प्रशासन की प्राथमिकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है