दुकान में घुसकर तोड़फोड़ व मारपीट करने का आरोप
झाझा-जमुई मुख्य मार्ग के एकडरा चौक के समीप का मामला
झाझा. थाना क्षेत्र के झाझा-जमुई मुख्य मार्ग के एकडरा चौक के समीप रविवार को घर में संचालित एक दुकान में घुसकर तोड़फोड़ व मारपीट करने का मामला सामने आया है. इसे लेकर दुकानदार विनोद मंडल ने बताया कि मेरे दुकान पर पताव गांव के कुछ लोग आये व गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. इसके अलावा दुकान में रखा सामान को सड़क पर फेंकने लगे. जब मुझे बचाने मेरा पुत्र दीपक, पत्नी सरिता के साथ चंपा, रीता आदि घर की महिलाएं आयीं, तो उनलोगों ने सभी को मारपीट कर घायल कर दिया. परिजनों के सहयोग से सभी घायलों को रेफरल अस्पताल लाया गया. अस्पताल में उपस्थित चिकित्सक डॉ बीके राय ने प्राथमिक उपचार करते हुए बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं. विनोद मंडल ने बताया कि घटना की सूचना थाने को दी गयी है. इसे लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ततवाडीह गांव में मारपीट
झाझा. थाना क्षेत्र के महापुर पंचायत अंतर्गत ततवाडीह गांव में रविवार को खेत में लगी फसल मवेशी के खाने पर विवाद हो गया. इस दौरान मारपीट में कई लोग घायल हो गये. लोगों ने घटना की सूचना 112 नंबर की पुलिस को दी. इसके बाद 112 नंबर की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया व सभी घायलों को रेफरल अस्पताल पहुंचाया. घायल की पहचान प्रियांशु कुमारी, शोभा देवी, श्रीरामचंद्र तांती, मानस कुमार के रूप में हुई है. घायल हिमांशु कुमार ने बताया कि मवेशी ने खेत में लगी सब्जी खा ली, तो पड़ोसी घर में घुस गया व मारपीट करने लगा. इस कारण हम लोग घायल हो गये. चिकित्सक ने सभी घायलों को खतरे से बाहर बताया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है