एसीएमओ ने रेफरल अस्पताल झाझा का किया निरीक्षण
क्षेत्र में चल रहे टीकाकरण का लिया जायजा
झाझा. एसीएमओ डॉ अरविंद कुमार बुधवार को रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान क्षेत्र में चल रहे टीकाकरण का रेफरल अस्पताल चिकित्सा प्रभारी डॉ अरुण कुमार सिंह से विस्तार पूर्वक जानकारी ली. इसके अलावा उन्होंने एलसीडीसी यानि कुष्ठ रोगी खोज अभियान को लेकर आशा के साथ बैठक करते हुए कई निर्देश भी दिये. उन्होंने कहा कि आगामी 19 सितंबर से 2 अक्तूबर तक कुष्ट रोगी खोज अभियान सुदूर क्षेत्र में चलायी जाएगी. इसमें सभी को ईमानदारी पूर्वक काम करना है. उन्होंने आशा का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर जागरूकता अभियान चलाते हुए ऐसे रोगियों की खोज करनी है. इस दौरान पुरुष और महिला स्वास्थ्यकर्मी दोनों साथ रहेंगे. ताकि मरीजों की खोज करने में सुविधा हो. खोजे गये मरीजों का अस्पताल में एक डाटा तैयार करना है, जिसे उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा और उसके आलोक में काम किया जायेगा. एसीएमओ ने चिकित्सा प्रभारी डॉ सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक सुभाष चंद्र, बीएमडब्ल्यू प्रमोद कुमार के साथ बैठक करते हुए क्षेत्र में चल रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली. उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों व चिकित्सा प्रभारी डॉ सिंह के साथ दादपुर, चांय आदि जगहों पर संचालित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का भी जायजा लिया. वहां चल रहे टीकाकरण की विस्तार पूर्वक जानकारी ली. उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों को ईमानदारी पूर्वक कार्य करने की सलाह दी. मौके पर कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है