15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसीएमओ ने पीड़ित परिजन व परिचारिका से की पूछताछ

पांच जुलाई को रेफरल अस्पताल में प्रसव के बाद एक महिला की हो गयी थी मौत

झाझा. पांच जुलाई को रेफरल अस्पताल में प्रसव के बाद एक महिला की मौत हो गयी थी. मामले में रुपये लिये जाने का भी आरोप लगाया गया था. मामले में रेफरल अस्पताल में गठित टीम ने मृतका संजू कुमारी के परिजनों द्वारा लगाये गये आरोप पर अस्पताल में प्रथम श्रेणी पारिचारिका से मांगे गये स्पष्टीकरण की जांच करने के लिए सोमवार को एसीएमओ डॉ अरविंद कुमार अस्पताल पहुंचे. इस दौरान एसीएमओ ने अस्पताल का निरीक्षण भी किया. उसके बाद लेबर रूम में पहुंचकर सभी तरह की जानकारी लेते हुए पारिचारिका को प्रसव के दौरान पूरी सावधानी पूर्वक कार्य करने तथा मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए कहा. निरीक्षण के बाद एसीएमओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ अरूण कुमार सिंह, अस्पताल प्रबंधक नवनीत कुमार, डाॅ नबाब के साथ मिलकर मृतका के ससुर विष्णुदेव यादव और उसके पति से घटना के दिन की पूरी जानकारी ली. ससुर ने अपनी बहु के अस्पताल में भर्ती होने, रेफर, आशाकर्मी, पारिचारिका के रुपये लेने समेत सदर अस्पताल तक की पूरी बात को रखा .उसके बाद पारिचारिका सिंपी कुमारी और सुमित्रा कुमारी से भी पूरी जानकारी ली. एसीएमओ ने बताया कि पारिचारिका के रुपये लेने, परिजनों द्वारा लापरवाही की बात समेत अन्य मामलों का निष्पक्ष जांच की जा रही है. एसीएमओ ने बताया कि रेफरल अस्पताल में उस दौरान ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक से भी पूछताछ की जाएगी और उनकी गतिविधियों की जानकारी ली जाएगी, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें