एसीएमओ ने किया पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का शुभारंभ
जिले में 18 नवंबर से 30 नवंबर तक चलने वाले पुरुष नसबंदी पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को एसीएमओ डॉ अरविंद कुमार द्वारा सोमवार को फीता काटकर किया गया.
जमुई. जिले में 18 नवंबर से 30 नवंबर तक चलने वाले पुरुष नसबंदी पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को एसीएमओ डॉ अरविंद कुमार द्वारा सोमवार को फीता काटकर किया गया. मौके पर जानकारी देते हुये एसीएमओ डॉ कुमार ने बताया कि मिशन परिवार विकास अभियान के तहत 18 से 30 नवंबर तक परिवार नियोजन पखवाड़ा चलेगा. उन्होंने बताया कि पुरुषों की नसबंदी कराने पर उन्हें तीन हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जायेगी, जबकि अस्पताल लाने वाले आशा को विभाग के द्वारा 400 प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. यदि महिला बंध्याकरण कराती है तो उन्हें 2 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. यदि प्रसव के तुरंत बाद महिला के द्वारा बंध्याकरण कराया जाता है तो उन्हें भी 3 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. एसीएमओ डॉ कुमार ने बताया कि पुरुष नसबंदी पखवाड़ा पूरे जिले में मनाया जा रहा है और जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र में भी व्यवस्था सुनिश्चित कराया गया है. उन्होंने बताया कि एक स्थायी एवं प्रभावी उपाय पुरुष नसबंदी है. यह सरल ऑपरेशन दक्ष शल्य चिकित्सक के द्वारा किया जाता है. पुरुष नसबंदी ऑपरेशन के आधे घंटे के बाद लाभार्थी घर भी जा सकता है. साथ ही ऑपरेशन के दो दिनों के बाद से सामान्य कार्य एवं सात दिनों के बाद नियमित दैनिक कार्य भी कर सकते है. उन्होंने जिले के वासियों से अपील किया है कि 30 नवंबर तक इच्छुक लाभार्थी अपने ऑपरेशन जिले के सभी सरकारी अस्पताल में करा सकते है. मौके पर डीपीएम पवन कुमार, डीडीए विपीन कुमार, अस्पताल प्रबंधक रामेश पांडेय, प्रिया कुमारी, सुनील कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है