चकाई. डीएम राकेश कुमार ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय समेत अन्य कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने अंचल कार्यालय, आरपीएस कार्यालय में उपस्थित लोगों से कार्यालय आने से संबंधित पूछताछ की. इसके साथ ही कहा कि अगर कोई बिचौलिया कार्य के एवज में पैसे की मांग करता है तो इसकी जानकारी दें. आरटीपीएस कार्यालय में जाकर लाइन में लगे लोगों से प्रमाण पत्र बनवाने में कोई परेशानी तो नहीं हो रही है. इसकी जानकारी ली. कहा अगर कोई दिक्क़त हो तो हमें फोन पर सूचना दें तुरंत एक्शन होगा. इसके बाद प्रखंड कार्यालय जाकर बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह से आयुष्मान कार्ड के बारे में विस्तार से जानकारी ली. उन्होंने पूछा कि शिविर लगाकर बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड में कितनी प्रगति हुई. कहीं कोई एसटी, एससी या गरीब तबके के लोग छूट ना जाएं इसका ध्यान रखना है. परिवार के हर सदस्य को इसका लाभ मिले. इसपर बीडीओ ने कहा कि बहुत लोगों के आधार कार्ड में त्रुटि रहने से वैसे लोगों का आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहा है. डीएम ने कहा कि उसके लिए जल्द शिविर लगाकर आधार कार्ड में जो त्रुटि रह गयी है उसे दूर कर आयुष्मान कार्ड बनाया जाये. इसमें किसी भी अधिकारी या कर्मी द्वारा कोताही बरतने पर कार्रवाई तय है. उन्होंने लेबर कार्ड बनाने पर भी जोर दिया ताकि मजदूरों को रोजगार मिल सके. वहीं इस मौके पर चंदन कुमार राय नामक एक युवक ने डीएम को आवेदन देकर राशन कार्ड बनाने हेतु एमओ कार्यालय में एक बिचौलिया द्वारा कुछ दिन पूर्व 500 रुपया लेने का आरोप लगाया. इस पर डीएम ने एमओ को फोन लगाया तो उन्होंने बताया कि मैं बोंगी पंचायत में हूं.डीएम ने जब उन्हें वीडियो कॉल करने को कहा तो पता चला कि वे अपने घर की छत पर से बात कर रहे हैं. तभी डीएम ने उन्हें फटकार लगाते हुए वेतन बंद करने का आदेश देते हुई कार्यालय से अनुपस्थित रहने को लेकर लिखित स्पष्टीकरण देने को कहा. वहीं डीएम ने मौके पर मौजूद रेफरल अस्पताल प्रभारी डा एसएस दास से पूछा कि क्या नवनिर्मित रेफरल अस्पताल में चिकित्सा सेवा प्रारम्भ हो गयी है तो उन्होंने बताया कि एक सप्ताह पूर्व से ही नये अस्पताल में चिकित्सा शुरू हो गयी है. मौके पर मौजूद सिविल सर्जन डा महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि एक अगस्त से अस्पताल में जांच की सेवा भी प्रारम्भ कर दी जायेगी, दवा उपलब्ध करा दी गयी है, ओपीडी, ऑपरेशन थिएटर चालू हो गया है. मनरेगा के वेंडरों ने डीएम को आवेदन देकर मनरेगा सामग्री आपूर्ति को लेकर बगैर स्थल निरीक्षण किये मनमाने तरीके से चयन करने का आरोप पीओ पर लगाया. डीएम ने कहा कि इसकी जांच की जाएगी. अंत में उन्होंने प्रखंड मुख्यालय में लगे कांवरिया शिविर का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य शिविर आदि की भी जांच पड़ताल की तथा प्रभारी चिकित्सा प्रभारी को कांवरिया यात्रियों की सेवा व इलाज में किसी भी प्रकार की दिक्क़त ना हो इसपर ध्यान देने को कहा. चकाई मोड़ पर हो रहे जलजमाव तथा उससे हो रहे कांवरिया को परेशानी के बारे में जब उन्हें पता चला तो उन्होंने बीडीओ को अविलंब पुल से कचरे की सफाई कर जल निकासी का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है