Loading election data...

शिक्षा विभाग पर प्रश्न उठाना शिक्षक को पड़ा भारी, डीएम ने की बड़ी कार्रवाई

शिक्षा व्यवस्था पर प्रश्न उठाना एक शिक्षक को इतना भारी पड़ गया कि अब जिलाधिकारी ने उसके खिलाफ कार्रवाई कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 9:43 PM

जमुई. शिक्षा व्यवस्था पर प्रश्न उठाना एक शिक्षक को इतना भारी पड़ गया कि अब जिलाधिकारी ने उसके खिलाफ कार्रवाई कर दी है. शिक्षक को 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है कि उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई क्यों न की जाये. मामला जमुई जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड क्षेत्र से जुड़ा है. लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत नवीन प्राथमिक विद्यालय मेदनीपुर के शिक्षक प्रभात रंजन ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर शिक्षा व्यवस्था पर कई सवाल उठाये थे. उक्त वीडियो में देखा जा सकता है कि शिक्षक मलयपुर रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूर पर स्थित रेलवे फाटक के पास मौजूद है. जिसमें शिक्षक को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि आप कहेंगे कि समय से स्कूल आएं. मैं रेलवे गेट पर खड़ा हूं. अब बताइए कि हम समय पर स्कूल कैसे पहुंचे. आप इन चीजों का ध्यान क्यों नहीं रखते. उन्होंने कहा कि आप एक आईएएस हैं. आपको मैनेजमेंट अच्छा आता है. टाइम मैनेजमेंट अच्छा आता है, लेकिन आप शिक्षकों की परेशानी नहीं समझते. शिक्षकों के साथ कई परेशानियां होती हैं. कभी किसी का टायर पंचर हो जाता है, कभी सड़क जाम होता है, तो कभी रेलवे फाटक बंद रहने के कारण शिक्षकों को लेट होता है. ऐसे में शिक्षकों को 40 से 45 मिनट देना पड़ता है. नहीं तो शिक्षक लेट ही पहुंचेंगे. शिक्षक ने इस वीडियो में यह भी कहा था कि अगर शिक्षकों को समय नहीं दे सकते तब उनकी पोस्टिंग ऐसी जगह पर दे दें जहां उनका घर है. तब शिक्षक समय से पहले ही विद्यालय पहुंच जाएंगे. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में आ गया था. जिस पर एक्शन लेते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार ने प्रभात रंजन के खिलाफ स्पष्टीकरण मांगा है. जिलाधिकारी राकेश कुमार ने इसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है. जिलाधिकारी के द्वारा कहा गया कि यह शिक्षक की अनुशासनहीनता को दिखाता है. यह आचरण शिक्षण कार्य की संस्कृति के प्रतिकूल है. ऐसे में 24 घंटे के भीतर उक्त शिक्षक से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है तथा शिक्षक से यह पूछा गया है, कि आखिर उन पर कोई एक्शन क्यों नहीं लिया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version