Loading election data...

कक्षा में सोने वाले शिक्षक पर होगी कार्रवाई

प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय भंडरा में बच्चों को पढ़ाने के समय बेंच पर ही नींद मारने वाले शिक्षक के खिलाफ विभाग ने कार्रवाई तय कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 8:46 PM

जमुई. प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय भंडरा में बच्चों को पढ़ाने के समय बेंच पर ही नींद मारने वाले शिक्षक के खिलाफ विभाग ने कार्रवाई तय कर दी है. शिक्षक के खिलाफ शिक्षा विभाग ने स्पष्टीकरण का नोटिस जारी किया है तथा निलंबन की कार्रवाई नहीं करने को लेकर जवाब मांगा है. विभाग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि शिक्षक के ऊपर क्यों निलंबन की कार्रवाई नहीं की जाये, इसका जवाब दें. गौरतलब है कि मध्य विद्यालय भंडरा में पदस्थापित शिक्षक मुकेश कुमार क्लासरूम में ही सोते हुए पाये गये थे. मुकेश कुमार ने क्लास रूम की बेंच को अपना बिस्तर बनाया. पानी की बोतल को अपना तकिया बनाया, कान में इयरफोन लगाया और गाने सुनते-सुनते सो गये. वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने इस मामले में संज्ञान लिया है तथा शिक्षक को 48 घंटे के अंदर जवाब समर्पित करने का निर्देश दिया है. अगर शिक्षक के द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं दिया जाता है तब शिक्षक के निलंबन की कार्रवाई भी की जायेगी. खैरा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेश कुमार ने बताया कि शिक्षक को स्पष्टीकरण का नोटिस भेज दिया गया है. अगर जवाब संतोषप्रद नहीं दिया गया तो विभाग की ओर से कार्रवाई की जायेगी. बताते चलें कि इसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार ने स्पष्टीकरण का नोटिस जारी किया है तथा शिक्षक को जवाब तलब किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version