जमुई. समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में शुक्रवार को अपर समाहर्ता सुभाष चंद्र मंडल के उपस्थिति में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जानकारी देते हुए डीपीआरओ भानु प्रकाश ने बताया कि इस दौरान दूर-दराज क्षेत्र से आए फरियादियों ने उनसे मिलकर अपनी समस्याओं को रखा. अधिकारी के द्वारा आम लोगों की समस्याओं को गौर से सुना गया और कई मामलों का ऑन- द-स्पॉट निष्पादन भी किया गया. जबकि कुछ मामलों को इससे जुड़े विभाग को अग्रसारित कर विधि सम्मत कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया गया. जनता दरबार भूमि बंटबारे, अतिक्रमण, दाखिल खारिज, रैयति भूमि का निबंधन, दखल-कब्ज़ा, जमीन की नापी, इंदिरा आवास, रोजगार सृजन, अल्पवास गृह, विवादित भूमि पर जबरन कार्य, चयन प्रक्रिया, जमाबंदी, सेवान्त लाभ, सामाजिक सुरक्षा से लाभ, बासगीत पर्चा सहित अन्य कई तरह के मामले आये थे. उन्होंने कहा कि राज्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ कमजोर वर्गों को मिले इसे लेकर सरकार के द्वारा कारगर कदम उठाए जा रहे हैं. मौके पर नीलाम पदाधिकारी, सहायक निदेशक समाज कल्याण कोषांग, डीपीएम स्वास्थ्य विभाग समेत सभी कई विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है