कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान
आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से सोमवार को जिले के सभी प्रखंडों के पंचायत परिसरों में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जमुई. आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से सोमवार को जिले के सभी प्रखंडों के पंचायत परिसरों में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने किया. कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी और उनकी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किये गये. कई आवेदनों का मौके पर निपटारा किया गया, जबकि कुछ आवेदनों को संबंधित विभागों को कार्रवाई के लिए भेजा गया. जिलाधिकारी ने कहा कि आम लोगों को अपनी सामान्य समस्याओं के समाधान के लिए प्रखंड और जिला मुख्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़े, इसलिए प्रशासन आपके द्वार पहल शुरू की गई है. उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने का आह्वान किया. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, पेंशन, हर घर नल का जल, विद्युत, स्वास्थ्य, शिक्षा, आंगनबाड़ी, कृषि, परिवहन, उद्योग और श्रम विभाग समेत विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. इसके साथ ही, इन योजनाओं से जुड़े आवेदन प्राप्त करने पर जोर दिया गया ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जा सके. मद्य निषेध, समाज कल्याण, आईसीडीएस, स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन, उद्योग और श्रम विभागों की ओर से शिविर स्थल पर स्टॉल लगाए गए थे. जरूरतमंद लोग इन स्टॉलों पर जाकर अपनी समस्याओं का समाधान करा रहे थे. समेकित बाल विकास परियोजना के तहत एनीमिया, पूरक पोषाहार, पोषण भी पढ़ाई भी और पर्यावरण संरक्षण जैसे कार्यक्रम भी चलाए गए. जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि एनीमिया जांच के लिए कैंप लगाए जाएं. कार्यक्रम में प्रखंड और अंचल स्तरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ पंचायत जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे.
खुरंडा पंचायत में प्रशासन ने लगाया शिविर
सिमुलतला. थाना क्षेत्र के खुरंडा पंचायत भवन में सोमवार को प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान बीडीओ रवि जी के नेतृत्व में मनरेगा, अंचल, बाल विकास, पंचायती राज, खाद्य आपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, राजस्व एवं भूमि सुधार, शिक्षा, अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग, सहकारिता, स्वास्थ्य विभाग, पीएचईडी, ग्रामीण कार्य विभाग कार्य, स्वच्छ्ता, आवास, आरटीपीएस आधार केंद्र से जुड़े विभागों के पदाधिकारियों ने आम जनों की समस्याएं सुनी और निदान का आश्वासन दिया. कार्यक्रम को लेकर प्रचार-प्रसार नहीं होने के कारण लोगों की संख्या कम रहा. इस कारण से बीडीओ रवि जी ने पंचायत के मुखिया के प्रति असंतोष जाहिर किया. प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी इशान आरिफ बताया कि प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचना और लाभ दिलाना है. उन्होंने कहा कि जो भी लोग आज इस कार्यक्रम में भाग नहीं ले पाएं हैं वह प्रखंड कार्यालय पहुंचकर अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं. मौके पर मुखिया मंजू देवी, मुखिया प्रतिनिधि रामदेव यादव, प्रकाश यादव, प्रकाश पंडित, पंचायत समिति सदस्य नागेश्वर यादव के अलावा विभागीय कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है