17 दिसंबर से प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम

जिले के सभी प्रखंडों में पंचायत स्तर पर होगा आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 9:48 PM

जमुई. आम जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने और शिकायतों का त्वरित निवारण सुनिश्चित करने के लिए जमुई जिला प्रशासन की ओर से 17 दिसंबर से प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. इसे लेकर डीएम अभिलाषा शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम 17 दिसंबर 2024 से 30 जनवरी 2025 तक जिले के सभी प्रखंडों में पंचायत स्तर पर आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम प्रतिदिन पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 12:00 बजे तक चलेगा. इसमें संबंधित पंचायत के लोग अपनी समस्याओं और शिकायतों को लेकर उपस्थित हो सकेंगे. कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देना है, बल्कि उनकी शिकायतों का त्वरित निवारण करना भी है.

शिकायतों पर एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई पूरी करने के हैं निर्देश

जिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक कैंप में अलग-अलग टेबल लगाये जाएंगे, जहां शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित अधिकारी मौजूद रहेंगे. आवेदक द्वारा दी गयी शिकायतों पर एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई पूरी करने के निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से जनता और प्रशासन के बीच विश्वास कायम करने का प्रयास किया जाएगा. साथ ही, सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी देकर ग्रामीण विकास में पंचायती राज संस्थाओं और आम जनता की भागीदारी को सुनिश्चित किया जाएगा. जिलाधिकारी ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे इस कैंप में अपनी समस्याओं को लेकर जरूर आएं. उन्होंने आश्वासन दिया कि कार्यक्रम में प्राप्त सभी शिकायतों का गंभीरता से निवारण किया जाएगा और न्यायसंगत कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version