19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों की समस्याओं का समाधान करे प्रशासन

लोजपा (आर) के जिलाध्यक्ष सहित प्रतिनिधि मंडल ने क्षतिग्रस्त बेली ब्रिज का किया निरीक्षण

सोनो. लोजपा (आर) के जिलाध्यक्ष जीवन सिंह के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल ने रविवार को सोनो के क्षतिग्रस्त बेली ब्रिज का निरीक्षण किया. सांसद अरुण भारती के निर्देश पर पहुंचे प्रतिनिधि मंडल ने स्थिति का अवलोकन किया. विदित हो कि सोमवार को बरनार नदी में आयी बाढ़ व पानी के तेज बहाव के कारण सोनो-चुरहेत मार्ग पर बना बेली ब्रिज का एक पाया धंस गया था, जिससे ब्रिज क्षतिग्रस्त हो गया था. पुल का पिलर एक ओर धंस जाने के कारण पुल से आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया. इससे सोनो व खैरा प्रखंड की बड़ी आबादी प्रभावित है. उन्हें आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोजपा (आर) जिलाध्यक्ष ने प्रशासन से लोगों की समस्या समाधान को लेकर अतिशीघ्र आवश्यक कदम उठाने की मांग की. उन्होंने बताया कि स्थानीय सांसद अरुण भारती भी मामले को लेकर काफी संवेदनशील हैं तथा क्षतिग्रस्त कॉजवे के समानांतर आरसीसी पुल के निर्माण के लिए प्रयास कर रहे हैं. प्रतिनिधि मंडल में पार्टी के अतिपिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष उपेन्द्र शर्मा, जिला उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह, मजदूर सेल के जिलाध्यक्ष निर्मल सिंह, हीरा यादव, राहुल सिंह, सुधाकर सिंह, मनोज सिंह, सरपंच चंद्रदेव पासवान, ब्रह्मदेव यादव, पंकज शर्मा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें